
ईरान में क्यों अचानक अपने बाल कटवाने लगीं मुस्लिम महिलाएं? सरकार के फूले हाथ-पांव
AajTak
ईरान में हिजाब को लेकर गिरफ्तार हुई 22 साल की लड़की महसा अमिनी की पुलिस कस्टडी में मौत के बाद बवाल मचा हुआ है. राजधानी तेहरान समेत देश के कई हिस्सों में महिलाएं सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रही हैं. इसी बीच सोशल मीडिया भी कई महिलाओं की वीडियो वायरल हो रही है, जो इस विरोध में अपने बाल काटते हुए वीडियो शेयर कर रही हैं.
ईरान में हिजाब को लेकर पुलिस कस्टडी में हुई लड़की की मौत के बाद बवाल बढ़ता ही जा रहा है. आवाम की महिलाएं और लड़कियां सड़कों पर प्रदर्शन के लिए उतरी हुई हैं. ईरान में हिजाब पहनने के सख्त कानून के बावजूद महिलाएं हिजाब उतारकर और कई जगहों पर हिजाब जलाकर अपना विरोध जता रही हैं. इसी बीच ऐसे वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिनमें ईरानी लड़कियां इस विरोध में अपने बालों को कैंची से काटते हुए नजर आ रही हैं.
22 साल की ईरानी लड़की महसा अमिनी की बीते शुक्रवार को मौत हुई. मीडिया रिपोर्ट्स में मौत का कारण का हार्ट अटैक बताया जा रहा है. उस समय महसा पुलिस हिरासत में थीं.
बीबीसी के अनुसार, घटना के समय मौजूद रहे गवाहों का कहना है कि महसा अमिनी को तेहरान से गिरफ्तार करने के बाद पुलिस थाने में ले जाया गया था. हालांकि, पुलिस ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि हिरासत के दौरान अमिनी को अचानक हार्ट अटैक हुआ था.
दूसरी ओर, महसा अमिनी के परिवार का दावा है कि महसा बिल्कुल स्वस्थ थीं. उनका आरोप है कि पुलिस हिरासत में ही कुछ ऐसा हुआ, जिससे उसकी मौत हो गई.
Iran: Women cutting their hair in protest to Mahsa (Zhina) Amini’s death, 22-y-o Kurdish woman who died on 16Sep after going into a coma in police custody, arrested over “violating” Islamic hijab rules. (@ShinD1982, @negarkardan) #MahsaAmini #مهسا_امینیpic.twitter.com/kV7mIqLKX2
सोशल मीडिया पर मौत की खबर फैलते ही मचा बवाल ईरानी लड़की महसा की मौत के बाद जिस स्तर का बवाल ईरान में हो रहा है, दूर-दूर तक किसी अथॉरिटी ने ऐसा सोचा भी नहीं होगा. महसा के समर्थन में काफी तादाद में महिलाएं सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रही हैं. कई जगह ऐसे हालात भी हुए कि सुरक्षाकर्मियों को फायरिंग का सहारा लेना पड़ गया.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.