
ईरान: एंटी हिजाब प्रोटेस्ट में विश्वविद्यालयों को बनाया गया निशाना, कई छात्र गिरफ्तार
AajTak
ईरान में हिजाब न पहनने की वजह से हुई महसा अमिनी की हत्या के विरोध में छात्रों-युवाओं और महिलाओं का विरोध प्रदर्शन जारी है. ईरान के छात्र संघ के अनुसार, सुरक्षाबलों ने यूनिवर्सिटीज को निशाना बनाया और दर्जनों को छात्रों को गिरफ्तार किया. उनके साथ ही मारपीट का भी आरोप लगाया.
ईरान में हिजाब पहनने को लेकर महसा अमिनी की हत्या के विरोध में चल रहे आंदोलन को 7 सप्ताह पूरे हो चुके हैं. ईरानी सुरक्षा बलों ने इस आंदोलन को कुचलने के लिए देश के विश्वविद्यालय परिसरों पर हमले शुरू किए और दर्जनों छात्रों को गिरफ्तार कर लिया.
स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ ईरान के अनुसार, जैसे ही छात्रों ने महसा अमिनी की मौत के विरोध में नेतृत्व किया, देश भर के विश्वविद्यालय परिसरों पर हमले शुरू कर दिए गए और ईरानी सुरक्षा बलों ने दर्जनों छात्रों को गिरफ्तार कर लिया.
22 वर्षीय महसा अमिनी की मौत को लेकर भड़के आंदोलन को 7 सप्ताह पूरे हो चुके हैं. अब ये आंदोलन आठवें सप्ताह में प्रवेश कर गया है. ईरान छात्र संघ ने विश्वविद्यालय के छात्रों की 40 से अधिक गिरफ्तारियों का दस्तावेजीकरण किया है. छात्र संघ ने अपने टेलीग्राम चैनल पर देश भर के परिसरों में हिरासत और छापे की रिपोर्ट का मिलान कर रहा है.
सुरक्षा बलों ने छात्रों पर किया हमला
द गार्जियन की एक रिपोर्ट के अनुसार, मशहद में विश्वविद्यालय के छात्रों ने यह भी कहा कि इस सप्ताह सुरक्षा बलों द्वारा उन पर हमला किया गया था. ऑनलाइन वीडियो में सादे कपड़ों में अधिकारियों को छात्रों को वाहनों में खींचते हुए दिखाया गया है.
16 सितंबर को हुई महसा की मौत

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.