
इस शेयर के फिर लौटे 'अच्छे दिन', आमिर-रणबीर ने लगाया है मोटा पैसा!
AajTak
Droneacharya Aerial के स्टॉक में शुक्रवार को बिकवाली का सिलसिला थम गया और जोरदार तेजी देखने को मिली. इस कंपनी के निवेशकों में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता भी शामिल हैं. इस स्टॉक की लिस्टिंग जोरदार हुई थी और निवेशकों ने जमकर मुनाफा कमाया था.
ड्रोन बनाने वाली कंपनी Droneacharya Aerial के शेयरों में गिरावट का सिलसिला शुक्रवार को थम गया. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन Droneacharya Aerial के स्टॉक ने जोरदार छलांग लगाई और बिकवाली के दबाव से बाहर निकल आया. बीते दिन इस स्टॉक में 4.98 फीसदी तेजी दर्ज की गई और ये अपने पिछले क्लोजिंग 170.55 रुपये के मुकाबले 179.05 रुपये पर पहुंचा. शेयर मार्केट में लिस्टिंग के बाद इस स्टॉक ने अपने निवेशकों की जबरदस्त कमाई कराई है. लेकिन पिछले पांच दिनों से ये टूट रहा था. इस कंपनी के निवेशकों में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) और रणबीर कपूर भी शामिल हैं.
जोरदार हुई थी लिस्टिंग
इस कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 52-54 रुपये था और लिस्टिंग 88 फीसदी प्रीमियम के साथ 102 रुपये पर हुई थी. लिस्टिंग के बाद से ही ये शेयर रॉकेट की रफ्तार से भागा और 243 रुपये के करीब पहुंचा था. इसके चलते आमिर-रणवीर समेत अन्य निवेशकों का खूब पैसा बना. लेकिन फिर इसमें बिकवाली शुरू हो गई. हालांकि, अब एक बार फिर से इस स्टॉक ने उड़ान भरने की शुरुआत की है.
आमिर-रणबीर ने किया है निवेश
Droneacharya Aerial के आईपीओ के आने से पहले ही बॉलीवुड स्टार आमिर खान और रणबीर कपूर ने लाखों ने लाखों रुपये निवेश करते हुए कंपनी में शेयर खरीदे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, IPO आने से पहले आमिर खान ने जहां 25 लाख रुपये में कंपनी के 46,600 शेयर खरीदे थे. वहीं, रणबीर कपूर ने 20 लाख रुपये में 37,200 शेयर खरीदे थे. इन अभिनेताओं के साथ ही अन्य निवेशकों को भी ये स्टॉक 53.59 रुपये प्रति शेयर के भाव से दिए गए थे.
इंट्राडे हाई

साल 2023 में इसे डिफॉल्ट कर दिया गया. हालांकि न्यू टैक्स रिजीम को लेकर अक्सर कहा जाता है कि इसमें कुछ भी एक्स्ट्रा टैक्स छूट नहीं मिलती है, लेकिन ऐसा नहीं है. आप अन्य डिडक्शन का बेनिफिट उठा सकते हैं. सिर्फ सैलरीड ही नहीं, बल्कि अन्य लोग भी न्यू टैक्स रिजीम के तहत एक्स्ट्रा डिडक्शन का लाभ उठा सकते हैं.

इस भारी गिरावट के बाद निवेशकों को ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात (Trump-Zelensky Meeting) से रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण पैदा हुए भू-राजनीतिक तनाव को खत्म करने का रोडमैप मिलने की उम्मीद थी और अनुमान था कि सोमवार को भारतीय बाजार में थोड़ी तेजी आ सकती है, लेकिन ट्रंप-जेलेंस्की के बीच बहस (Trump-Zelensky) ने चिंता पैदा कर दी है.