इस राशि के लोग होते हैं Kumbh के बेस्ट लाइफ पार्टनर, कभी नहीं तोड़ते भरोसा
AajTak
कुंभ एक ऐसी राशि जिसके जातकों का मिजाज बहुत अलग होता है, इसलिए इस राशि के जातकों को बहुत सोच-समझकर अपना पार्टनर चुनना चाहिए. आइए आज आपको बताते हैं कि कुंभ राशि वालों को कौन सी राशि के जातकों को अपना लाइफ पार्टनर बनाना चाहिए.
यदि शादी के लिए आपको एक परफेक्ट मैच मिल जाए तो इंसान का जीवन सुखमय हो जाता है. दांपत्य जीवन में कलेश हो तो इंसान का जीवन नर्क के समान बीतता है. कुंभ एक ऐसी राशि जिसके जातकों का मिजाज बहुत अलग होता है, इसलिए इस राशि के जातकों को बहुत सोच-समझकर अपना पार्टनर चुनना चाहिए. आइए आज आपको बताते हैं कि कुंभ राशि वालों को कौन सी राशि के जातकों को अपना लाइफ पार्टनर बनाना चाहिए.
कुंभ राशि वालों के गुण कुंभ राशि वालों के लिए लाइफ पार्टनर देखने से पहले उनके गुण देखने जरूरी हैं. ये गुण देखने के बाद ही आप दूसरी राशियों में उनका परफेक्ट मैच देख सकेंगे. कुंभ राशि वाले प्रगतिशील, ईमानदार, मिलनसार, रचनात्मक, मस्तमौला और स्वतंत्र विचार वाले होते हैं.
कुंभ+मिथुन: कुंभ राशि के जातक अगर मिथुन राशि के जातकों से विवाह करें तो उनका दांपत्य जीवन बेहद सुखी रहता है. मिथुन राशि वाले इनके परफेक्ट मैच माने जाते हैं. ये मैचिंग 95 प्रतिशत तक सफल मानी जाती है. दोनों ही वायु तत्व की राशियां होती हैं. दोनों ही घूमने-फिरने के शौकीन होते हैं और दिमाग के भी तेज होते हैं.
कुंभ+सिंह: कुंभ और सिंह के जातकों की जोड़ी भी अच्छी मानी जाती है. दोनों का रिलेशनशिप सफल होने की संभावना 75 प्रतिशत तक होती है. दोनों ही राशि के जातक एक दूसरे की स्थिति को बेहतर समझ पाते हैं. अगर ये सोच-समझकर फैसला लें तो जीवन की बड़ी से बड़ी मुश्किल भी इन्हें अलग नहीं कर सकती है.
कुंभ+तुला: कुंभ और तुला राशि के जातक भी बेस्ट कपल माने जाते हैं. दोनों राशियां मिलकर एक परफेक्ट मैच बनाती हैं और इनका रिश्ता 95 प्रतिशत तक सफल होने की संभावना होती है. ये दोनों ही वायु तत्व की राशियां हैं और दोनों की पसंद-नापसंद भी एक-दूसरे से काफी मेल खाती हैं. दोनों को घूमना-फिरना पसंद होता है. दोनों स्वतंत्र विचारों को होते हैं.
कुंभ+धनु: कुंभ और धनु राशि के जातक अगर एक दूसरे से विवाह करें तो उनका रिश्ता सफल होने की संभावना 85 प्रतिशत तक रहती है. दोनों के बीच अच्छा तालमेल रहता है. दोनों ही साहसी, परोपकारी और मेहनती. धनु और कुंभ राशि के जातक हमेशा एक दूसरे की ताकत बनते हैं. इनकी आपसी पसंद-नापसंद भी काफी मिलती-जुलती है.
Valentine's Week 2025: 8 फरवरी को वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन यानी प्रपोज डे (Propose day) के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. वैसे तो ये पूरा हफ्ता ही प्रपोज वाला होता है. लेकिन अगर आप किसी को इस वीक प्रपोज करने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ गलतियां करने से बचें. उन गलतियों के बारे में आर्टिकल में जानेंगे.
सोशल मीडिया पर रील्स का दौर है, जहां लोग अपनी पोस्ट्स के जरिए वायरल होने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. फीड में अक्सर ऐसे अजीबो-गरीब वीडियो देखने को मिलते हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉगी जीप की बोनट पर खड़ा है, लेकिन इस डॉगी को इस तरह तैयार किया गया है कि वो बब्बर शेर जैसा दिखे. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि लोग पहली नजर में इसे सच में शेर ही मान लेते हैं!
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा से पहले भीषण ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. दिल्ली से आने वाले यात्रियों को 24 घंटे का समय लग रहा है. शहर से 20 किलोमीटर पहले ही वाहनों को रोका जा रहा है. यात्री मजबूरी में 4-5 किलोमीटर पैदल चल रहे हैं और फिर ऑटो से यात्रा कर रहे हैं. होटल तक पहुंचने में भी परेशानी हो रही है. देखें वीडियो.