इस राज्य में 35 हजार कर्मचारियों को मिलेगी पक्की नौकरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान
Zee News
संविदा और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. उनकी खुद को नियमित करने की मांग पूरी होने जा रही है. इसके लिए बकायदा विधेयक का मसौदा तैयार करने का निर्देश दिया गया है, जिस मंजूरी मिलेगी. इसके बाद ये कर्मचारी नियमित हो जाएंगे.
नई दिल्लीः संविदा और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. उनकी खुद को नियमित करने की मांग पूरी होने जा रही है. इसके लिए बकायदा विधेयक का मसौदा तैयार करने का निर्देश दिया गया है, जिस मंजूरी मिलेगी. इसके बाद ये कर्मचारी नियमित हो जाएंगे.
पंजाब में 35 हजार कर्मचारी होंगे नियमित दरअसल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को घोषणा की कि सरकारी विभागों में ग्रुप 'सी' और 'डी' के 35,000 संविदा और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित किया जाएगा. बकौल मान, उन्होंने मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी को विधानसभा के अगले सत्र से पहले कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित करने के लिए एक विधेयक का मसौदा तैयार करने का निर्देश दिया है.