
इस मुस्लिम बहुल देश में भयावह हालात, अपने ही पैसों के लिए बैंकों में 'डकैती' कर रहे लोग!
AajTak
लेबनान की अर्थव्यवस्था विश्व की सबसे खराब अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है. वहां हर 10 में से 9 परिवार अपनी मूलभूत जरूरतों को भी पूरा नहीं कर पा रहा है. लोग बैंकों में जमा अपने पैसे को निकालने के लिए बैंकों में डाका डालने को मजबूर हैं.
मध्य-पूर्वी देश लेबनान दुनिया के सबसे खराब आर्थिक संकट से गुजर रहा है. ऐसे में लेबनान के केंद्रीय बैंक के गवर्नर रियाद सलामेह 30 सालों बाद अपना पद छोड़ रहे हैं. सलामेह अपने पीछे एक ऐसी अर्थव्यवस्था छोड़े जा रहे हैं जो कभी भी ढह सकती है. देश के हर 10 में से 9 परिवार के पास खाने-पीने की चीजें खरीदने के लिए भी पैसा नहीं है. बैंक लोगों को उनका ही पैसा नहीं दे रहा है जिस कारण गुस्साए लोग बैंकों में 'डाका' डालने पर मजबूर हैं.
सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल है जिसमें एक शख्स घर में बनाया हुआ तेजाब बोतल में लेकर लेबनान के किसी बैंक में बैंक कर्मचारियों को डराते दिख रहा है. वो बैंककर्मियों से कह रहा है कि वो उसके पैसे उसे दे दें, नहीं तो वो उन पर तेजाब फेंक देगा.
वीडियो में दिख रहे शख्स की पहचान उमर आवाह नामक शख्स के तौर पर हुई है जिसने बीबीसी से बातचीत में कहा, 'बैंक वालों को यह दिखाने के लिए कि तेजाब असली है, मैंने उनके कैलकुलेटर और फर्श पर उसकी कुछ बूंदें गिरा दीं. तेजाब गिरते ही वो उबलने लगा.'
'मैं पैसा लूटने नहीं गया था, अपना पैसा लेने गया था'
उमर का कहना है कि वो बैंक में पैसा लूटने नहीं गया था बल्कि बैंक में जमा अपना पैसा वापस लेना चाहता था. वायरल वीडियो में उसे कहते हुए सुना जा सकता है, 'मैं बस वही लेने आया हूं जो मेरा है. मैं किसी को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता.'
उमर ने बैंक में अपने सालों की बचत जमा की थी जिनका मूल्य अब बेहद कम हो चुका है क्योंकि लेबनान की मुद्रा में भारी अवमूल्यन हुआ है. लेबनान के सभी लोगों की लगभग यह हालत है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.