
इस भारतीय को ढूंढ रही ऑस्ट्रेलिया की पुलिस, रखा 5 करोड़ रुपये का इनाम
AajTak
पंजाब के गुरुदासपुर जिले के रहने वाले राजविंदर पर ऑस्ट्रेलिया में मर्डर की वारदात को अंजाम देने का आरोप है. क्वींसलैंड पुलिस के मुताबिक राजविंदर ने बीच पर कुत्ते को टहला रही एक 24 साल की लड़की की हत्या कर दी और वहां से फरार होकर इंडिया भाग गया. पुलिस ने उसकी सूचना देने वाले शख्स को 5 करोड़ रु. का ईनाम देने का ऐलान किया है.
ऑस्ट्रेलिया में 24 साल की एक लड़की की हत्या करने के बाद वहां से फरार हुए भारतीय शख्स की ऑस्ट्रेलिया की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. इतना ही नहीं पुलिस ने अब आरोपी को ढूंढने या आरोपी के बारे में बताने वाले शख्स को 1 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (5 करोड़ रुपए से ज्यादा) का ईनाम देने की घोषणा भी कर दी है. पुलिस का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि ईनाम की घोषणा के बाद आरोपी को ढूंढने में आसानी होगी.
दरअसल, हत्या की वारदात ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में हुई. 24 साल की टोयाह कॉर्डिंगले 2018 में क्वींसलैंड के समुद्री तट पर अपने कुत्ते को टहला रही थीं. इस दौरान ही राजविंदर सिंह नामक शख्स पर उनकी हत्या करने का आरोप है. इस घटना को 4 साल बीत चुके हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की पुलिस को आरोपी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इसलिए अब पुलिस ने आरोपी के ऊपर भारी भरकर इनाम रखने का फैसला लिया है.
ऑस्ट्रेलिया की पुलिस ने राजविंदर सिंह या उसके ठिकाने के बारे में जानकारी मिलने पर ऑनलाइन पोर्टल के जरिए क्वींसलैंड पुलिस को सूचना देने का आग्रह किया है. पुलिस ने यह भी कहा है कि अगर ऑस्ट्रेलिया के किसी शख्स को आरोपी के बारे में जानकारी मिलती है तो वह सीधे 1800-333-000 पर कॉल कर सकता है.
पुलिस ने कहा कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि जिस भी व्यक्ति के पास राजविंदर सिंह के बारे में जानकारी होगी वह क्वींसलैंड पुलिस से संपर्क करेगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 38 साल का राजविंदर क्वींसलैंड में मेल नर्स का काम करता था. टोयाह कॉर्डिंगले की हत्या के 2 दिन बाद वह ऑस्ट्रेलिया छोड़कर भाग गया. इतना नहीं जाते भागते समय उसने अपनी पत्नी और 3 बच्चों के बारे में भी नहीं सोचा और उन्हें उनके हाल पर ऑस्ट्रेलिया में ही छोड़ गया.
ऑस्ट्रेलिया की पुलिस ने कहा कि हम जानते हैं कि 22 अक्टूबर को हत्या के एक दिन बाद राजविंदर सिडनी गया और वहां से भारत के लिए उड़ान भरी. उसके भारत पहुंचने की पुष्टि भी हो चुकी है. राजविंदर पंजाब के गुरुदासपुर जिले के बुट्टर कलां का रहने वाला है.
ऑस्ट्रेलिया की पुलिस ने ईनाम के ऐलान के साथ ही एक भावुक अपील भी की है. पुलिस ने कहा है कि आरोपी राजविंदर ने बहुत ही जघन्य अपराध किया है. एक ऐसा अपराध जिसने एक परिवार को तोड़कर रख दिया. ऑस्ट्रेलिया के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी वारदात में आरोपी को पकड़ने के लिए 10 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर के ईनाम का ऐलान किया गया है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.