![इस भारतीय को आतंकी घोषित करना चाहता था पाकिस्तान, इन 5 देशों ने तोड़े मंसूबे](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202206/tttssss-sixteen_nine.jpg)
इस भारतीय को आतंकी घोषित करना चाहता था पाकिस्तान, इन 5 देशों ने तोड़े मंसूबे
AajTak
पाकिस्तान ने भारतीय नागरिक गोबिंदा पटनायक दुग्गीवलासा को आतंकी घोषित कराने के लिए संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव पेश किया था. भारत सहित पांच देशों ब्रिटेन, अमेरिका, फ्रांस और अल्बानिया ने इस प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया.
भारतीय नागरिक को आतंकी घोषित करने के पाकिस्तान के प्रयासों पर भारत ने पानी फेर दिया है. इस काम में भारत का साथ चार और देशों ने दिया. पाकिस्तान ने भारतीय नागरिक गोबिंदा पटनायक दुग्गीवलासा को आतंकी घोषित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव पेश किया था.
पाकिस्तान चाहता था कि दुग्गीवलासा को यूएन के अंतरराष्ट्रीय आतंकियों की सूची में शामिल किया जाए लेकिन भारत ने उसके मंसूबों को पूरा नहीं होने दिया. पाकिस्तान का कहना है कि दुग्गीवलासा उनके देश में हुए आतंकी हमलों में शामिल रहे हैं इसलिए यूएन के सुरक्षा परिषद की 1267 समिति इस प्रस्ताव को पारित कर उन्हें आतंकी घोषित करे.
ब्रिटेन, अमेरिका, फ्रांस और अल्बानिया ने किया भारत का समर्थन
पाकिस्तान के इस प्रस्ताव को खारिज करने में जिन चार देशों ने भारत का साथ दिया, वे ब्रिटेन, अमेरिका, फ्रांस और अल्बानिया हैं. इनमें से तीन देश ब्रिटेन, अमेरिका और फ्रांस सुरक्षा परिषद के स्थाई सदस्य हैं जबकि अल्बानिया इस महीने सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष राष्ट्र है. 2020 में भी भारत सहित इन्हीं पांच देशों ने दुग्गीवलासा को आतंकी घोषित करने के पाकिस्तान के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था.
दुग्गीवलासा को एक बार फिर अतंरराष्ट्रीय आतंकियों की सूची में शामिल कराने के पाकिस्तान के प्रयास को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के समय की बर्बादी के तौर पर देखा जा रहा है.
इस पर संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद पर 1267 विशेष प्रक्रिया को धार्मिक रंग देकर इसका राजनीतिकरण करने का प्रयास कर रहा है. यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है, जब पिछले हफ्ते चीन ने लश्कर-ए-तैयबा के दूसरी कमान के आतंकी अब्दुल रहमान मक्की को संयुक्त राष्ट्र की आतंकी सूची में शामिल कराने के भारत के प्रयासों पर अड़ंगा लगा दिया था.
![](/newspic/picid-1269750-20250214181736.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस में हुई मुलाकात ने दोनों नेताओं के बीच गहरी मित्रता को दर्शाया. ट्रंप ने मोदी को 'आई मिस यू' कहकर स्वागत किया, जबकि मोदी ने दोनों देशों के संबंधों को '1+1=111' बताया. दोनों नेताओं ने व्यापार, सुरक्षा और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की. ट्रंप ने मोदी को 'महान नेता' और 'खास व्यक्ति' बताया. मोदी ने 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 500 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा. दोनों नेताओं ने यूक्रेन युद्ध पर भी चर्चा की और शांति की आवश्यकता पर जोर दिया.
![](/newspic/picid-1269750-20250214171223.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस में हुई मुलाकात में दोस्ती और व्यापार पर चर्चा हुई. दोनों नेताओं ने एक-दूसरे की तारीफ की, लेकिन व्यापार मुद्दों पर तनाव बरकरार रहा. ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा की, जो भारत के लिए चुनौती हो सकती है. मुलाकात में एफ-35 फाइटर जेट्स और तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर भी चर्चा हुई.