इस ब्लड ग्रुप के लोगों को ज्यादा काटते हैं मच्छर, जानें इसके पीछे का कारण
Zee News
why mosquito bite some people more than others: बरसात के दिनों में मच्छर काफी परेशान करते हैं, वहीं कुछ लोगों को ज्यादा मच्छर काटते हैं. आइए जानते हैं कि आखिर क्यों कुछ लोगों को मच्छर ज्यादा काटते हैं.
नई दिल्ली why mosquito bite some people more than others: अक्सर आपने सुना होगा कि कुछ लोगों को मच्छर ज्यादा काटते हैं. ऐसे में लोगों बोलते है कि जिन लोगों का खून मीठा होता है उन्हें मच्छर ज्यादा काटते हैं. ये तो मजाक की बात है मच्छर काटने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. वहीं ब्लड ग्रुप की वजह से भी मच्छर ज्यादा काटते हैं. आइए जानते हैं किस ब्लड ग्रुप के लोगों को मच्छर ज्यादा काटते हैं.
Stock Market Update: चीन में वायरस के प्रकोप के बीच भारत में HMPV का पहला मामला बेंगलुरु में मिला. ऐसे में शेयर बाजार के निवेशक अलर्ट हो गए. सेंसेक्स में 1,200 से अधिक अंक की गिरावट आई और निफ्टी में 1.4% की गिरावट आई. पीएसयू बैंक, रियल एस्टेट, तेल और गैस सहित कई क्षेत्रों में व्यापक बिकवाली हुई. एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी प्रमुख कंपनियों में भी उल्लेखनीय गिरावट देखी गई.