इस बार Holi पर बन रहे कई विशेष योग, Holika Dahan पर नहीं होगा भद्रा का साया
Zee News
होली का त्योहार इस बार 29 मार्च सोमवार को मनाया जाएगा और होलिका दहन 28 मार्च रविवार को होगा. इस बार होली पर कई शुभ संयोग बन रहे हैं जिस वजह से यह त्योहार और भी खास होने वाला है.
नई दिल्ली: होली बसंत ऋतु में फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण पर्व है. यह पर्व पारंपरिक रूप से दो दिन मनाया जाता है. पहले दिन होलिका दहन () होता है और उसके बाद अगले दिन रंग-गुलाल से होली का त्योहार (Holi Festival) मनाया जाता है. फाल्गुन मास में मनाए जाने के कारण होली को फाल्गुनी भी कहा जाता है. होली का त्योहार किस दिन मनाया जाएगा और होली किस दिन जलेगी इसकी गणना पंचांग () के जरिए की जाती है. हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 28 मार्च 2021 रविवार को है इसलिए होलिका दहन 28 मार्च को होगा और रंगों वाली होली उसके अगले दिन 29 मार्च सोमवार को खेली जाएगी. होली का त्योहार सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के उन देशों में मनाया जाता है, जहां भी भारत के लोग बसे हों.More Related News