
इस देश के प्रधानमंत्री का घर का जलाया गया, कई देशों ने भेजी अपनी सेना
AajTak
सोलोमन आइलैंड्स में हाहाकार के बाद कई देशों ने अपनी सेना को यहां भेजने का फैसला किया है. दरअसल बीते बुधवार को सोलोमन आइलैंड्स में सरकार की नीतियों के खिलाफ काफी प्रदर्शन हो रहे थे. लगभग 8 लाख की आबादी वाले इस देश में ये प्रदर्शन हिंसक होते चले गए जिसके बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया है.
सोलोमन आइलैंड्स में हाहाकार के बाद कई देशों ने अपनी सेना को यहां भेजने का फैसला किया है. दरअसल, बीते बुधवार को सोलोमन आइलैंड्स में सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे थे. लगभग 8 लाख की आबादी वाले इस देश में ये प्रदर्शन हिंसक होते चले गए जिसके बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया है.
गौरतलब है कि सोलोमन आइलैंड्स के लोग गरीबी, बेरोजगारी और द्वीपों के बीच होने वाले विवाद के चलते प्रदर्शन कर रहे थे. बता दें कि सोलोमन आइलैंड्स एक संप्रभु राष्ट्र है. ये देश छह मुख्य द्वीपों से मिलकर बना हुआ है और इस देश में 900 छोटे छोटे द्वीप भी शामिल हैं. सोलोमन आइलैंड्स में तनाव कम करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के बाद फिजी की सेना भी पहुंच गई है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.