इस कंपनी ने लॉन्च किया कमाल का फोन, शरीर का बताएगी Temperature
Zee News
एक फोन जो कॉल करने के साथ-साथ आपके शरीर का तापमान भी लें. आपको सुनने और पढ़ने में शायद थोड़ा अचरज लगे लेकिन ये सच है. itel ने भारत में एक ऐसा फीचर फोन लॉन्च किया है जो कि आपकी बॉडी का टेंपरेचर चेक करेगा.
नई दिल्ली: एक फोन जो कॉल करने के साथ-साथ आपके शरीर का तापमान भी लें. आपको सुनने और पढ़ने में शायद थोड़ा अचरज लगे लेकिन ये सच है. itel ने भारत में एक ऐसा फीचर फोन लॉन्च किया है जो कि आपकी बॉडी का टेंपरेचर चेक करेगा. itel it2192T Thermo Edition नाम से पेश किए गए इस फोन में इन-बिल्ड टेम्प्रेचर सेंसर का इस्तेमाल किया गया है. जिसकी मदद से यूजर अपना बॉडी टेंपरेचर माप सकेंगे. आपदा के इस दौर में यह फोन फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ आम लोगों के भी उपयोगी होगा. it2192T फीचर तापमान नापने वाले इस फोन में थर्मो सेंसर को कैमरे के बगल में प्लेस किया गया है. इसे इस्तेमा करने के लिए फोन के थर्मो बटन पर काफी देर तक प्रेस करना होगा, साथ ही सेंसर पर हथेली या फिर उंगली रखनी होगी जिसके बाद फोन शरीर के तापमान की जानकारी देगा. इसे सेल्सियस और फॉरेन हाइट में मापा जा सकेगा. फोन में टेक्स्ट-टू-स्पीच फीचर (बोलकर टाइप करने वाला फीचर) भी दिया है. इसकी मदद से यूजर इनकमिंग कॉल, मैसेज, मैन्यु और अपनी फोनबुक को 8 भाषाओं में सुन पाएगा. इनमें अंग्रेजी, हिंदी के साथ पंजाबी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और गुजराती शामिल है.Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.