
इस्लाम नहीं, ये है असली वजह... जानें- सऊदी अरब में 72 साल से बैन क्यों थी शराब
AajTak
सऊदी अरब में 72 साल बाद फिर शराब का स्टोर खुलने जा रहा है. ये स्टोर राजधानी रियाद में खुलेगा. हालांकि, यहां से सिर्फ गैर-मुस्लिम डिप्लोमैट्स ही शराब खरीद सकेंगे. इसके लिए विदेश मंत्रालय से क्लियरेंस भी लेना होगा. लेकिन ऐसे में जानते हैं कि आखिर 72 साल पहले ऐसा क्या हुआ था, जिस कारण शराब पर बैन लग गया था.
इस्लामिक देश सऊदी अरब में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है. यहां शराब की कोई दुकान खुलने जा रही है. बताया जा रहा है कि राजधानी रियाद में शराब की पहली दुकान खुलने जा रही है.
72 साल में ये पहली बार होगा, जब सऊदी अरब में शराब बिकेगी. लेकिन इसके साथ कुछ शर्तें भी हैं. शराब सिर्फ गैर-मुस्लिम राजनयिकों को ही बेची जाएगी.
न्यूज एजेंसी ने बताया कि शराब का मंथली कोटा भी होगा. शराब खरीदने से पहले मोबाइल ऐप के जरिए रजिस्टर करना होगा. विदेश मंत्रालय से क्लियरेंस मिलने के बाद ही शराब खरीदी जा सकेगी. इतना ही नहीं, शराब पीने वाले किसी और से शराब नहीं मंगवा सकेंगे. यानी, डिप्लोमेट को खुद जाकर ही दुकान से शराब खरीदनी होगी.
ये डिप्लोमैट्स अब तक बाहर से पाउच आयात करते थे, जिसे डिप्लोमैटिक पाउच कहा जाता है. इसी पाउच में शराब होती थी.
ये भी पढ़ें-- पाकिस्तान और ईरान दोनों के लिए मुसीबत... पढ़ें- बलूचिस्तान क्यों बना जंग का अखाड़ा?
इसे सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का बड़ा फैसला माना जा रहा है. माना जा रहा है कि फैसला इसलिए लिया गया ताकि कट्टर इस्लामिक देश को पर्यटन और कारोबार के लिए खोला जा सके, क्योंकि इस्लाम में शराब पीना मना है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.