
इस्लाम कुबूल कर अंजू अब बनी फातिमा, जानें इस नाम के मायने
AajTak
फेसबुक पर मिले नसरुल्लाह के लिए पाकिस्तान पहुंच गई अंजू ने धर्म परिवर्तन कर दिया है. इस्लाम कुबूल करने के बाद उनका नया नाम फातिमा रखा गया है. पाक मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि इस्लाम कुबूल करने के बाद फातिमा ने नसरुल्लाह से निकाह भी कर लिया है.
सीमा हैदर की खबरों के बीच फेसबुक पर हुए प्यार के बाद अपने प्रेमी नसरुल्लाह से पाकिस्तान मिलने पहुंचीं राजस्थान की अंजू ने पूरे रिवाजों के साथ इस्लाम धर्म अपना लिया है. पाकिस्तानी मीडिया में तो यह भी दावा किया जा रहा है कि धर्म बदलने के बाद अंजू उर्फ फातिमा का नसरुल्लाह से निकाह भी हो गया है.
इस्लाम कुबूल करने के बाद अंजू का नया मुस्लिम नाम फातिमा रखा गया है. इस्लाम धर्म में यह नाम काफी खास माना गया है. दरअसल, यह नाम इस्लाम के आखिरी नबी मोहम्मद की सबसे प्यारी बेटी का था.
इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार, पैगंबर मोहम्मद को अपनी बेटी फातिमा से काफी ज्यादा प्यार था. पैगंबर मोहम्मद की बेटी फातिमा की शादी हजरत अली से की गई थी. पैगंबर मोहम्मद की बेटी का नाम होने की वजह से ही फातिमा नाम मुस्लिमों के लिए भी काफी खास है.
आमतौर पर मुस्लिम लोगों में जब कोई लड़की का जन्म होता है तो उसका फातिमा नाम रखना अच्छा माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि पैगंबर मोहम्मद की बेटी का नाम होने की वजह से इस नाम का सकारात्मक प्रभाव जीवन पर पड़ता है.
आज तक से बातचीत में नसरुल्लाह ने निकाह होने से किया इनकार अंजू के धर्म परिवर्तन और निकाह की खबरों के बाद आज तक ने जब नसरुल्लाह से बातचीत की तो उसने शादी की बात से साफ इनकार कर दिया. आजतक से बात करते हुए नसरुल्लाह ने यह भी दावा किया कि अंजू (फातिमा) सिर्फ उनकी दोस्त है. हालांकि, इसी बीच दोनों के निकाहनामा की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं, जो नसरुल्लाह के दावों पर संदेह पैदा कर रही हैं.
वहीं पाक मीडिया का दावा है कि अंजू के धर्म परिवर्तन के बाद उसने नसरुल्लाह से निकाह कर लिया है. दोनों का निकाह खैबर पख्तूनख्वा के एक जिला कोर्ट कराया गया है. पाक मीडिया के अनुसार, मालकुंड डिवीजन के डीआईजी नासिर महमूद दस्ती ने अंजू और नसरुल्लाह की शादी की खबर पर मुहर भी लगाई है. निकाह के बाद दोनों को पुलिस सुरक्षा में घर पहुंचाया गया.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.