इलाके के लोगों को काट रहे थे कुत्ते, हाईकोर्ट ने 2 सांसदों को किया सस्पेंड, दी ये सजा
Zee News
इससे पहले सुनवाई के दौरान सरकारी वकील ने कहा था कि कुत्तों के काटने की घटना से एमपी का कोई लेना-देना नहीं है.
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सूबा सिंध की असेंबली के दो सदस्यों को इस वजह से सस्पेंड कर दिया गया क्योंकि वे अपने क्षेत्रों में कुत्तामार मुहिम की निगरानी संजीदगी से नहीं कर रहे थे. असेंबली सदस्यों के सस्पेंशन का ऑर्डर सिंध हाई कोर्ट की 2 सदस्यी बेंच ने सुनाया है. बेंच में जस्टिस आफताब अहमद और जस्टिस फहीम सिद्दीकी शामिल थे. अदालत ने अपने आदेश में कहा है कि मेंबर्स ऑफ असेंबली असेंबली अपने इलाकों के लोगों को सहूलियतें मुहैया कराने में नाकाम रहे हैं. साथ ही अदालत ने अन्य जिलों के मेंबर्स को भी कहा है कि उनको सस्पेंड किया जा सकता है.More Related News