'इमरान राज' पर बच्चे भी कस रहे तंज, देखें नन्हे सिंगर ने पाक पीएम को कैसे धोया
AajTak
पाकिस्तान की खस्ताहाली किसी से छिपी नहीं है, जिस देश की अर्थव्यवस्था गधों पर टिकी हो, वहां की आर्थिक स्थिति ठीक कैसे हो सकती है. प्रधानमंत्री इमरान खान पाकिस्तान से ज्यादा ध्यान तालिबान पर लगा रहे हैं. ऐसे में एक बच्चे की कविता ने पाकिस्तान में मचा दिया कोहराम. दुनिया में इमरान खान की रुसवाई बेहिसाब हो रही है, वो अपने घर में तो देख नहीं रहे हैं, बल्कि दूसरों के घरों में झांक रहे हैं. सच ये है कि इमरान खान पाकिस्तानियों की ज़िंदगी नरक बना रहे हैं. अगर ऐसा नहीं होता तो इमरान खान पर पाकिस्तान का ये बच्चा कविता कतई नहीं बनाता. कविता में इमरान खान के लिए ना सिर्फ खरी खोटी है, बल्कि इमरान खान को चोर तक बोल दिया गया है और सोशल मीडिया पर बच्चे की ये कविता सुपरहिट हो गई है, देखें ये वायरल वीडियो.