
इमरान पर कातिलाना हमले की अमेरिका-कनाडा ने की निंदा, भारत ने दी ये प्रतिक्रिया
AajTak
इमरान खान पर हुए हमले के बाद अब तक कई देश इस पर प्रतिक्रिया दे चुके हैं. सऊदी अरब के साथ ही अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन ने भी हमले की निंदा की है. वहीं, भारत की तरफ से कहा गया है कि इस घटनाक्रम पर नजरें रखीं जा रही हैं.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर हुए कातिलाना हमले के बाद अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और सऊदी अरब समेत कई देशों ने प्रतिक्रिया दी है. अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा ने जहां हमले की निंदा की है तो वहीं सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने बकायदा एक पत्र तक जारी कर दिया है.
सऊदी अरब की तरफ से भी इमरान खान पर हुए हमले की निंदा की गई. सऊदी विदेश मंत्रालय की तरफ से पत्र जारी कर इमरान पर हुए अटैक को गलत बताया गया. सऊदी की तरफ से कहा गया कि उनका देश पाकिस्तान में आतंकवाद, हिंसा और चरमपंथ के खिलाफ लड़ रहे पाकिस्तान के लोगों के साथ है.
इस हमले पर अमेरिका की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि हम इस गोलीबारी की निंदा करते हैं. अमेरिका इमरान खान के घायल समर्थकों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है साथ ही हम मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं. सभी दलों को शांतिपूर्वक काम करना चाहिए. राजनीति में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है.
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इमरान खान पर हुए अटैक की निंदा की. उन्होंने कहा कि इमरान और उनके समर्थकों के खिलाफ किया गया हमला किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता. हमारे समाज और लोकतंत्र में इस तरह की राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है. ट्रूडो ने इमरान और उनके घायल समर्थकों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की.
ब्रिटेन के राज्य मंत्री जैक गोल्डस्मिथ ने इमरान खान पर हमले की घटना को भयावह बताया. उन्होंने कहा कि इमरान खान एक मजबूत नेता हैं और जल्द ही वापसी करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि जो भी ताकतें यह समझती हैं कि वे पाकिस्तान में लोकतंत्र का गला घोंटने में कामयाब हो जाएंगी, वो भविष्य में गलत साबित होंगी. वहीं, ब्रिटेन के विदेश सचिव जेम्स क्लेवरली ने कहा कि राजनीति में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.