
इमरान खान ने फिर दिखाए भारत को तेवर, पाकिस्तानी जनता का फूटा गुस्सा
AajTak
पाकिस्तान चीनी की कमी से जूझ रहा है. पाकिस्तान में चीनी की कीमत 100 रुपये किलो तक पहुंच गई है. आने वाले रमजान के पवित्र महीने के मद्देनजर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए बढ़ती कीमतों ने चीनी को कड़वा बना दिया है.
पाकिस्तान की सरकारी ट्रेडिंग कंपनी टीसीपी ने सोमवार को 50 हजार टन चीनी (शक्कर) आयात करने के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किए. लेकिन इस टेंडर में उन देशों का नाम नहीं है जिन्हें पाकिस्तान ने 'प्रतिबंधित देश' की सूची डाल रही है, इसमें भारत का नाम भी शामिल है. पाकिस्तान के इस फैसले को भारतीय चीनी उद्योग ने पड़ोसी मुल्क के लिए 'बैड लक' करार दिया है. (फोटो-PTI) एक समाचार एजेंसी के मुताबिक यह चीनी के आयात के लिए ट्रेडिंग कॉरपोरेशन ऑफ पाकिस्तान (टीसीपी) की तीसरी निविदा है. इससे पहले, पाकिस्तान ने 50,000 टन के लिए दो टेंडर जारी किए थे लेकिन उन देशों में शक्कर की कीमत ज्यादा होने की वजह से उन निविदाओं को रद्द कर दिया गया था. (फोटो-PTI)More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.