
इमरान खान ने करप्शन पर PM मोदी को सराहा, विदेश में संपत्तियां होने पर नवाज शरीफ को कोसा
AajTak
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान लगातार अपने मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. इस बीच उन्होंने भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर नवाज शरीफ पर भी निशाना साधा है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी तारीफ करते हुए कहा कि नवाज के अलावा दुनिया में किसी और नेता के पास अरबों की संपत्ति नहीं है. पीएम मोदी के पास भारत के बाहर कोई संपत्ति नहीं है.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की है. उन्होंने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) के सुप्रीमो नवाज शरीफ से तुलना करते हुए पीएम मोदी की तारीफ की.
सोशल मीडिया पर इमरान खान का जनसभा को संबोधित करते हुए का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पाकिस्तान से बाहर दूसरे देशों में नवाज शरीफ की संपत्तियों के बारे में बात कर रहे हैं.
वीडियो में इमरान खान ने नवाज शरीफ पर हमला बोलते हुए कहा,'नवाज के अलावा दुनिया में किसी और नेता के पास अरबों की संपत्ति नहीं है. मुझे एक ऐसे देश के बारे में बताएं जिसके प्रधानमंत्री या नेता के पास देश के बाहर अरबों की संपत्ति हो. हमारे पड़ोसी देश में भी पीएम मोदी के पास भारत के बाहर कितनी संपत्ति है?'
इमरान खान ने कहा, 'कोई नहीं सोच सकता कि नवाज के पास विदेश में कितनी संपत्ति है. यह पहली बार नहीं है जब इमरान खान ने भारत की तारीफ की है.
रूस से रियायती तेल खरीदने पर की थी प्रशंसा
इमरान खान भारत की विदेश नीति की तारीफ भी करते नजर आ चुके हैं. इमरान खान ने रूस से रियायती तेल खरीदने के लिए भारत की प्रशंसा की थी. इमरान खान ने ट्वीट किया, "क्वाड का हिस्सा होने के बावजूद, भारत ने अमेरिका पर दबाव बनाए रखा और जनता को राहत देने के लिए रियायती रूसी तेल खरीदा. हमारी सरकार एक स्वतंत्र विदेश नीति की मदद से यही हासिल करने के लिए काम कर रही थी.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.