इन पुरुषों के लिए 'वरदान' है 150 से ज्यादा पोषक तत्वों से भरपूर ये फल, 100 से ज्यादा बीमारियों में लाभकारी, जानें फायदे
Zee News
benefits of noni fruit: इस खबर में हम आपके लिए नोनी फल के फायदे लेकर आए हैं. यह सेहत के लिए बेहद जरूरी और फायदेमंद है...
(benefits of noni fruit) आज हम आपके लिए नोनी फल के फायदे (health benefits of noni fruit) जी हां जड़ी-बूटियों की लिस्ट में शुमार नोनी एक ऐसा फल है, जिसकी पत्तियां, तना, फल और जूस सभी का इस्तेमाल औषधि के रूप में किया जाता है. कहा जाता है कि इस चमत्कारी फल में 100 से भी ज्यादा रोगों को ठीक करने की ताकत होती है और 150 से ज्यादा पोषक तत्व पाए जाते हैं. जाने माने आयुर्वेद डॉक्टर अबरार मुल्तानी के अनुसार, नोनी फल (benefits of noni fruit) के औषधीय गुणों के कारण ही प्राचीन समय से ही इसे इम्युनिटी बढ़ाने (boosting immunity) और डिटॉक्सिफिकेशन के लिए उपयोग किया जाता है. इसमें पर्याप्त मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन सी, विटामिन बी3, विटामिन ए और आयरन पाया जाता है. यह कई बीमारियों को ठीक करने में प्रभावी होता है.More Related News