इन खतरनाक 8 Apps को तुरंत कर दें डिलीट, वरना बैंक अकाउंट हो जाएगा Hack
Zee News
अगर आप भी बैंक में जमा अपनी मेहनत की कमाई को बचाना चाहते हैं तो सावधान हो जाइए. आपके फोन में कई ऐप्स ऐसे हो सकते हैं जिन पर मालवेयर (Malware) का अटैक हो चुका है. गूगल ने हाल में ऐसे 8 ऐप्स को बैन किया है. लेकिन आप अभी भी उन्हीं ऐप्स को यूज कर पा रहे हैं तो तुरंत उन्हें डिलीट कर दें.
नई दिल्ली: भारत समेत कई देशों में क्रिप्टोकरेंसी (Crypto Currency) अचानक काफी पॉप्युलर हो गई है. बड़ी संख्या में लोग बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी में इनवेस्ट कर रहे हैं. लेकिन अगर आप भी इसमें निवेश करने की सोच रहे हैं तो जरा ठहरिए. हाल ही में गूगल (Google) ने अपने प्ले स्टोर से 8 ऐसे ऐप्स को बैन किया जो क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर लोगों को चूना लगा रही थीं. अगर आपने भी गलती से इन्हीं ऐप्स को डाउनलोड कर रखा है तो बिना देरी उन्हें डिलीट कर दीजिए. वरना आपके फोन पर मालवेयर (Malware) का अटैक हो सकता है, जिसके बाद आपका बैंक अकाउंट खाली हो जाएगा. सिक्योरिटी फर्म ट्रेंड माइक्रो (Trend Micro) की रिपोर्ट के मुताबिक, 'जांच में पाया गया कि 8 खतरनाक ऐप्स विज्ञापन (Ads) दिखाकर और सब्सक्रिप्शन सर्विस (Subscription Service) का चार्ज लेकर (औसतन 1100 रुपये महीना) और अतिरिक्त चार्ज लेकर यूजर्स को चूना लगा रहे थे. एक बार पैसा देने के बाद यूजर्स का अकाउंट हैक हो जाता था, और फिर ठग उसका अकाउंट खाली कर देते थे.' ट्रेंड माइक्रो ने इस बात की जानकारी गूगल प्ले को दी, जिसके बाद उन ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया गया है. हालांकि प्ले स्टोर से हटाए जाने के बाद भी हो सकता है आपके फोन में अभी भी ये ऐप्स काम कर रहे हों. इसलिए अपने फोन को अभी चेक कीजिए और उन ऐप्स को तुरंत डिलीट कर दीजिए.Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.