
इजरायल-हमास जंग में हुई तुर्किए की एंट्री, गाजा पर हमला, अमेरिका ने दी चेतावनी
AajTak
हमास के खिलाफ इजरायल की जंग का आज 31वां दिन है. 7 अक्टूबर से लेकर अब तक गाजा और वेस्ट बैंक में मरने वाले फिलिस्तीनियों का आंकड़ा लगभग 10 हजार तक पहुंच गया है. वहीं, 144 इजरायली सैनिक भी मारे गए हैं, लेकिन हमास जहां इसे सबसे बड़ा जिहाद बता रहा है, वहीं फिलिस्तीन के नाम पर उसका समर्थन करने वाले इजरायल को मुसलमानों का सबसे बड़ा हत्यारा बता रहे हैं। उसे बच्चों का कातिल और युद्ध अपराधी बता रहे हैं। लेकिन हम आपको ये बताएंगे कि ये सच्चाई नहीं है। मुसलमानों का सबसे बड़ा कातिल और सबसे बड़ा दुश्मन इजरायल नहीं है. मुसलमानों के दुश्मन मुसलमान हैं और इसका सबूत हम आपको आंकड़ों के साथ देने वाले हैं। गाजा में फिलिस्तीनियों को जंग में झोंक कर उनकी जान का सौदा करने वाले हमास के नेता गाजा से दूर सुरक्षित हैं और मौज कर रहे हैं.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.