इजरायल-हमास जंग : आधुनिक बख्तरबंद गाड़ियां, लाखों इजरायली सैनिक 200 बंधकों को छुड़ाने में नाकाम क्यों
AajTak
इजरायल -हमास की जंग बढ़ती जा रही है. करीब 26 दिन बीत गए इजरायल के 200 बंधक अभी भी घर आने के इंतजार में है. आखिर इजरायली सेना के लिए बंधकों को छुड़ाना इतना जटिल कैसे हो गया है?
इजराइल और हमास के बीच पिछले 7 अक्टूबर के बाद से ही जंग जारी है. इजराइल गाजा में जबरदस्त बमबारी कर रहा है जिसमें अब तक 8800 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. नई दिल्ली में इजरायली दूतावास की माने तो हमास के लड़ाकों ने करीब 200 से अधिक निर्दोष नागरिकों का अपहरण कर बंधक बनाए हुए हैं. इन्हें छुड़ाने के नाम पर इजरायल जबरदस्त अटैक कर रहा है. फिलहाल 28 दिन होने जा रहे हैं पर इजरायल की सेना जिसके साथ अमेरिका और पूरा वेस्ट कदम से कदम मिलाकर चलता है ये पता लगाने में कामयाब नहीं हो सका है कि हमास ने बंधकों को कहां छुपा कर रखा है.
गाजा में सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि आखिर गाजा में ऐसा क्या है जिसकी वजह से इजरायल की सेना अब तक खाली हाथ है, क्यों उन्हें अगवा किए गए एक भी शख्स का कुछ पता नहीं चल पाया है. यहां हम जानने की कोशिश करेंगे इस देरी की असल वजह.
1-हमास के खिलाफ पहले के तीन अभियान भी रहे हैं असफल
गाजा में इजरायल जमीनी हमले शुरू करके हमास स्थायी रूप से नेस्तनाबूद करने की घोषणा की है. पर यह पहली बार नहीं है जब इजराइल ऐसी बातें कर रहा है. 2005 में गाजा से हटने के बाद से इजरायल हमास से तीन बार टकराया है. 2008, 2014 और 2021 में गाजा में इज़रायली सेनाएं घुसीं.हर बार इजरायल के गाजा में घुसने के बाद हमास और मजबूत होकर उभारा है. इज़राइल ने 1982 के लेबनान युद्ध के बाद से इस बार बड़े स्तर बख्तरबंद गाड़ियां जिसमें 1,000 से अधिक टैंक और 3,70,000 रिजर्व सैनिकों के साथ चल रहा जमीनी आक्रमण में शामिल है. फिर भी अभी दूर-दूर तक बंधकों की रिहाई की उम्मीद नहीं दिख रही है. इजरायली वायु सेना भी गाजा पर कहर बरपा रही है. इसके बावजूद इज़रायली सरकार कह रही है कि ऑपरेशन में तीन महीने तक का समय लग सकता है. इसका मलतब साफ दिख रहा है कि इजरायली सेना को बंधकों के लोकेशन का कोई अंदाजा नहीं लग सका है. इसके साथ ही उत्तरी गाजा को खाली करने के लिए गाजावासियों को दी गई चेतावनी के बावजूद जमीनी हमले में काफी फिलिस्तीनी मारे जाएंगे.ऐसा होने पर अरब देशों की ओर से प्रतिकूल प्रतिक्रिया होना निश्चित है.
2-गाजा की जटिलता
गाजा की स्थिति बहुत ही जटिल है. दरअसल यह दुनिया का सबसे घनी आबादी वाले इलाकों में से है. इजरायल के दक्षिण पश्चिम में 45 किलोमीटर लंबा और 6-10 किलोमीटर चौड़े क्षेत्र में करीब 20 लाख लोग रहते है. इसके तीन ओर इजरायल का नियंत्रण है तो दक्षिण में मिस्र है.पश्चिम में भूमध्य सागर में इसकी जलीय सीमा भी इजरायल नियंत्रित करता है. पूरी संभावना है कि इजराइल के पास जबरदस्त मारक क्षमता होने के बावजूद, चल रहा जमीनी आक्रमण हमास के पक्ष में होगा. गाजा में बड़े पैमाने पर कंस्ट्रक्शन हुआ हैं,इजरायली वायु सेना के हमलों के चलते बहुत बड़े खंडहर बन चुके है. ऐसे इलाक़े हमलावरों से बचने के लिए मुफीद होते हैं. ये छुपने और पल भर में गायब होने की क्षमता प्रदान करते है. हमास लड़ाकों को इलाके के बारे में पता है, जबकि इजरायली सेना तकनीक के सहारे है. सैनिकों को चेतावनी देने के लिए ड्रोन और रोबोट सहित कई तरह के वीपंस सैनिकों की मदद के लिए हैं. खार्किव में रूसी ऑपरेशन और मोसुल और बगदाद में अमेरिकी ऑपरेशन इसके उदाहरण हैं. यह भी सभी जानते हैं कि ऐसे इलाको में आतंकियों के बारूदी सुरंगों से निपटना मुश्किव होता है. हमास के पास आत्मघाती हमलावर भी हैं, जो इजरायली सैनिकों पर भारी पड़ने वाले हैं.
थाईलैंड में समलैंगिक विवाह कानून लागू हो गया है जिसके बाद वहां के समलैंगिक कपल्स को शादी करने का कानूनी अधिकार मिल गया है. थाईलैंड की तरह दुनिया के कई देशों में समलैंगिकों को शादी करने का हक मिला हुआ है लेकिन दुनिया में कुछ देश ऐसे भी हैं जहां समलैंगिकता पर रोक है और इसके लिए मौत की सजा तक दी जा सकती है.
डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बनते ही बाइडन कार्यकाल के रिफ्यूजी प्रोग्राम को निरस्त कर दिया है. इस प्रोग्राम के तहत पाकिस्तान में फंसे हुए अफगानी शरणार्थियों को अमेरिका में सेटल करवाना था. बाइडन प्रशासन ने पाकिस्तान से कहा था कि कुछ ही समय में अमेरिका सारे शरणार्थियों को शरण दे देगा लेकिन उनकी सत्ता रहते हुए ऐसा नहीं हो पाया.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर ब्रिक्स देश अपनी करेंसी लाते हैं तो उनके लिए अमेरिका से व्यापार करना काफी मुश्किल हो जाएगा क्योंकि वो इन देशों पर 100 प्रतिशत का टैरिफ लगा देंगे. ट्रंप की इस धमकी पर अर्थशास्त्रियों ने प्रतिक्रिया दी है. अर्थशास्त्री रघुराम राजन का कहना है कि ट्रंप प्रतिक्रिया देने में जल्दबाजी कर रहे हैं.
चीन ने बांग्लादेश को लोन चुकाने के लिए बड़ी राहत दी है. चीन की शी जिनपिंग सरकार ने बांग्लादेश को दिए कर्ज को चुकाने की अवधि को 20 साल से बढ़ाकर 30 साल कर दिया है. चीन दौरे पर पहुंचे बांग्लादेश के विदेश मंत्री तौहीद हुसैन ने चीनी विदेश मंत्री से मुलाकात के दौरान यह अनुरोध किया था, जिसे चीन ने स्वीकार कर लिया है.
अपनी चुनावी घोषणा के अनुरूप ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सख्त प्रवासन नीतियों पर अमल शुरू कर दिया है. इस सख्ती के दायरे में वैसे 20 हजार भारतीय हैं जिसके बारे में अमेरिका कहता है कि इनके पास अमेरिका में रहने के वैध कागज नहीं हैं और इन्हें वापस भेजा जाएगा. अमेरिका ने ऐसे 20 हजार भारतीयों को डिपोर्टेशन लिस्ट में डाल दिया है.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वो एच-1बी वीजा के दोनों पक्षों को पसंद करते हैं. उनका कहना है कि अमेरिका में वैसे लोग ही आने चाहिए जो बेहद कुशल हैं. लेकिन, वीजा और प्रवासियों पर सख्ती दिखा रहे ट्रंप ने एफबीआई डायरेक्टर के लिए जिस काश पटेल को नियुक्त किया है, वो खुद एक प्रवासी माता-पिता से जन्मे अमेरिकी हैं.
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के भारत आने के बाद से ही बांग्लादेश की अंतरिम सरकार उनके प्रत्यर्पण के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है. अब बांग्लादेश ने गीदड़भभकी देते हुए कहा है कि अगर भारत पूर्व पीएम शेख हसीना को वापस नहीं भेजता है तो वह इस मामले को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने उठाएगा और उनसे हस्तक्षेप की मांग करेगा.