
इजरायल से गुपचुप दोस्ती बढ़ा रहा पाकिस्तान? इस दौरे पर छिड़ा विवाद
AajTak
अमेरिकी पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल की इजरायल यात्रा पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. पाकिस्तान हमेशा से ही इजरायल का घोर आलोचक रहा है. पाकिस्तान ने फिलिस्तीनियों के मुद्दे को लेकर इजरायल को अब तक मान्यता भी नहीं दी है. पाकिस्तान का कहना रहा है कि जब तक फिलिस्तीनियों को एक स्वतंत्र देश नहीं मिल जाता, इजरायल से संबंध ठीक नहीं होंगे.
यहूदियों के मुद्दे पर पाकिस्तान इजरायल को घेरता आया है और पाकिस्तान की हर सरकार फिलिस्तीनियों के लिए एक अलग राष्ट्र की मांग करती रही है. पाकिस्तान ने इसी मुद्दे को लेकर अब तक इजरायल को मान्यता तक नहीं दी है. ऐसे में किसी पाकिस्तानी-अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का इजरायल जाना और वहां के राष्ट्रपति आइजैक हर्जोग से मिलना सबको चौंकाने वाला रहा है. पाकिस्तान में इसे लेकर कई सवाल भी उठ रहे हैं. पाकिस्तानी पत्रकार अहमद कुरैशी भी प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे. इजरायल जाने वाले प्रतिनिधिमंडल पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि यात्रा का उद्देश्य अंतरधार्मिक सद्भाव और मुस्लिम-यहूदी समझ को बढ़ावा देना था.
पाकिस्तान के जियो न्यूज के कार्यक्रम 'आप की बात' में एंकर मुनीब फारूक से बुधवार को बात करते हुए अहमद कुरैशी ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल अमेरिका से इजरायल गया था, पाकिस्तान से नहीं. यहूदी-पाकिस्तानी नागरिक फिशेल बेनखाल्ड की इजरायल यात्रा पर भी कुरैशी ने स्पष्टीकरण दिया.
अपनी यात्रा के दौरान फिशेल ने पवित्र यहूदी स्थलों की भी यात्रा की थी. इस पर स्पष्टीकरण देते हुए अहमद कुरैशी ने कहा कि फिशेल ने इसके लिए इमरान खान सरकार ने अनुरोध किया था जिसके बाद उन्हें अनुमति मिली थी.
प्रतिनिधिमंडल में शामिल पाकिस्तान की अनीला अली से जब फिलिस्तीनियों के खिलाफ इजरायल की ज्यादतियों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इजरायल और फिलिस्तीन इस मुद्दे को हल कर सकते हैं.
प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा रहे पाकिस्तान के सामी खान ने कार्यक्रम के दौरान से कहा, 'मैं एक पाकिस्तानी अमेरिकी बिजनेसमैन हूं. इस यात्रा में मेरी दिलचस्पी इसलिए थी क्योंकि मैं इजरायल, यहूदियों और उनके संघर्ष को लेकर अपनी समझ मजबूत करना चाहता था.'
कार्यक्रम के होस्ट मुनीब फारूक ने कार्यक्रम के दौरान अहमद कुरैशी से सवाल किया कि इजरायल को लेकर पाकिस्तान की स्थिति स्पष्ट है और ऐसे समय में जब इजरायल और फिलिस्तीन के बीच काफी तनाव चल रहा है, कुरैशी क्या किसी लॉबी का हिस्सा बनकर इजरायल गए थे?

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.