
इजरायल पर तुर्की के राष्ट्रपति का ऐसा बयान जो अब तक किसी ने नहीं दिया
AajTak
एर्दोगन ने उस मीडिया रिपोर्ट पर बाइडन की आलोचना की है जिसमें कहा गया है कि अमेरिका ने इजरायल के साथ 735 मिलियन डॉलर के हथियारों की बिक्री को मंजूरी दी है. एर्दोगन ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन पर निशाना साधते हुए कहा कि आप अपने खूनी हाथों से इतिहास लिख रहे हैं.
फिलिस्तीनियों और इजरायल के बीच खूनी संघर्ष दूसरे सप्ताह भी जारी है. फिलिस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास की तरफ से रॉकेट दागे जा रहे हैं तो इजरायल भी आक्रामक जवाबी कार्रवाई में जुटा हुआ है. दुनिया के मुस्लिम देश फिलिस्तीनियों पर इजरायल के हमले को रोकने और संघर्षविराम के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रयास कर रहे हैं. इस बीच, तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन ने इजरायल का समर्थन करने पर अमेरिका पर निशाना साधा है और कहा है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन के 'हाथ खून' से सने हैं. (फोटो-AP) असल में, एर्दोगन ने जनवरी में अमेरिका के राष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद से बाइडन पर सबसे तीखी टिप्पणी की है. एर्दोगन ने पिछले कुछ महीनों में वॉशिंगटन के साथ संबंधों को सुधारने और एक साल के तल्ख विवादों के बाद अन्य पश्चिमी सहयोगियों तक पहुंचने की कोशिश की है. लेकिन फिलिस्तीन पर हवाई हमलों के बीच इजरायल को हथियार बेचने की रिपोर्ट से नाराज एर्दोगन ने यह तीखी टिप्पणी की है. (फोटो-AP)More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.