![इजरायल ने सीरिया पर किया हमला, दमिश्क में 4 लोगों की मौत](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202410/670578e5b026f-israel-attack-on-damascus-082436409-16x9.png)
इजरायल ने सीरिया पर किया हमला, दमिश्क में 4 लोगों की मौत
AajTak
सीरिया की राजधानी दमिश्क में इजरायल ने हमला किया है, इसमें 4 लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक ये हमला एक इमारत को निशाना बनाकर किया गया था, जहां ईरान के क्रांतिकारी गार्ड और हिजबुल्लाह के नेता अक्सर आते हैं.
सीरिया की राजधानी दमिश्क में इजरायल ने हमला किया है, इसमें 4 लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक ये हमला एक इमारत को निशाना बनाकर किया गया था, जहां ईरान के क्रांतिकारी गार्ड और हिजबुल्लाह के नेता अक्सर आते हैं. इसके साथ ही इमारत के पास खड़ी एक गाड़ी को भी निशाना बनाया गया था. वहीं लेबनानी "अल-मायादीन" नेटवर्क ने बताया कि हमला एक ऐसे क्षेत्र में किया गया था, जिसमें कई आवासीय टॉवर शामिल हैं, और यह बाजार के पास स्थित है.
रॉयटर्स के मुताबिक सीरिया के दमिश्क में रिहायशी इमारत को निशाना बनाकर इजरायली हमला किया गया है. सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ने बताया कि सीरिया की राजधानी दमिश्क के पश्चिम में मेजाह उपनगर में एक रिहायशी इमारत को टारगेट किया गया है, ये हमला इजरायल ने किया है.
सीरियाई सरकारी मीडिया ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चला है कि हमले के बाद 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. सरकारी मीडिया ने पहले बताया था कि सीरिया की एयर डिफेंस ने दमिश्क के आसपास किए हमलों को रोक दिया.
इजराइल कई साल से सीरिया में ईरान से जुड़ी जगहों पर हमले कर रहा है, लेकिन पिछले साल 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी समूह हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमले के बाद से उसने इस तरह के हमलों में तेजी ला दी है.
वहीं, इजरायल और लेबनान के आतंकवादी संगठन हिज्बुल्लाह के बीच भी लड़ाई बढ़ती जा रही है. हिज्बुल्लाह इजरायल में हवाई हमले कर रहा है और वहीं लेबनान में इजरायल का ऑपरेशन जारी है. इस बीच इजरायली PM बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायली बलों ने हिज्बुल्लाह के मारे जा चुके चीफ हसन नसरल्लाह के उत्तराधिकारी को खत्म कर दिया है. एक वीडियो मैसेज में नेतन्याहू ने कहा कि हमने हिज्बुल्लाह की ताकत को कम कर दिया है. हमने हजारों आतंकवादियों को मार गिराया, जिनमें खुद नसरल्लाह, उसका उत्तराधिकारी और यहां तक कि उत्तराधिकारी का विकल्प भी शामिल है.