
इजरायल ने ईरान में परमाणु केंद्र को बनाया निशाना? पूर्व मोसाद प्रमुख ने खोले राज
AajTak
इजरायल की खुफिया मोसाद के पूर्व प्रमुख योसी कोहेन ने ईरान में मोसाद की गतिविधियों को लेकर कई बातें बताई हैं. इजरायली टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने इस तरह का संकेत दिया है कि ईरान के नतांज स्थित भूमिगत परमाणु संयंत्रों पर हुए हमले और वैज्ञानिकों को निशाना बनाए जाने के पीछे मोसाद का ही हाथ था.
इजरायल की खुफिया मोसाद के पूर्व प्रमुख योसी कोहेन ने ईरान में मोसाद की गतिविधियों को लेकर कई बातें बताई हैं. इजरायली टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने इस तरह का संकेत दिया है कि ईरान के नतांज स्थित भूमिगत परमाणु संयंत्रों पर हुए हमले और वैज्ञानिकों को निशाना बनाए जाने के पीछे मोसाद का ही हाथ था. डेविड बार्निया को योसी कोहेन की जगह अब नया मोसाद प्रमुख बनाया गया है. (फोटो-Getty Images) योसी कोहेन का इस इंटरव्यू का एक हिस्सा गुरुवार रात को प्रसारित हुआ. उन्होंने इंटरव्यू में बेंजामिन नेतन्याहू के शासन के अंतिम दिनों में इस तरह की बातें कीं जो बहुत असाधारण मानी जाती हैं. योसी कोहेन ने ईरान के वैज्ञानिकों को भी चेतावनी दी कि अगर वे परमाणु कार्यक्रम का हिस्सा रहे तो उन्हें भी निशाना बनाया जा सकता है. सेवा मुक्त हो रहे मोसाद प्रमुख का यह बयान तब सामने आया है जब वियना में ईरान और अमेरिका के बीच परममाणु समझौते को बहाल करने के लिए वार्ता चल रही है. (फोटो-Getty Images)More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.