
'इजरायल ने अमेरिका को बताया, ईरान के कर्नल को हमने मारा'
AajTak
ईरान के एक खुफिया अधिकारी का कहना है कि इजरायल ने अमेरिकी अधिकारियों को बताया था कि कर्नल खोडाई की हत्या में उनका हाथ है लेकिन इजरायल के प्रधानमंत्री की प्रवक्ता ने इस मामले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है.
ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के कर्नल खोडाई की रविवार को तेहरान में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. ईरान ने इस हत्या के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है.
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल ने अमेरिका को बताया था कि रविवार को ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के कर्नल की हत्या उन्होंने की है.
रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान के एक खुफिया अधिकारी का कहना है कि इजरायल ने अमेरिकी अधिकारियों को बताया था कि कर्नल खोडाई की हत्या में उनका हाथ है.
इजरायल के प्रधानमंत्री की प्रवक्ता ने इस मामले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है.
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम राइसी ने हत्या का बदला लेने की कसम खाई है.
रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के प्रमुख जनरल हुसैन सलामी ने कहा, दुश्मनों को पछताना पड़ेगा और दुश्मनों के नापाक इरादों का जवाब दिया जाएगा.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.