इजरायल के पीएम ने भारत को लेकर कही ऐसी जबर्दस्त बात, उनके दीवाने हो जाएंगे आप
Zee News
इजरायल और भारत की दोस्ती समय के साथ मजबूत होती जा रही है. इजरायल में कुछ वक्त पहले हुआ सत्ता परिवर्तन का इस दोस्ती पर कोई असर नहीं पड़ा है. इजरायल के पीएम का कहना है कि वह भारत को अच्छे दोस्त के तौर पर देखते हैं और रिश्तों का दायरा बढ़ाना चाहते हैं.
तेल अवीव: इजरायल (Israel) ने भारत (India) के प्रति अपने प्यार को एक बार फिर दर्शाया है. इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्टाली बेनेट (Naftali Bennett) ने दोनों देशों के रिश्तों को मजबूत करार देते हुए कहा कि हम भारत से प्यार करते हैं. हम भारत को अच्छे दोस्त के तौर पर देखते हैं और सभी क्षेत्रों में अपने रिश्ते का दायरा बढ़ाना चाहते हैं. इस दौरान, भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) ने प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की तरफ से नफ्टाली बेनेट को भारत आने के लिए आमंत्रित किया. "We love India. We view India as a huge friend and we’re looking forward to expanding our relationship in all fields and all dimensions." - Prime Minister Naftali Bennett during a meeting with Indian Minister of External Affairs .
अपनी इजरायल यात्रा के दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) ने इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्टाली बेनेट (Naftali Bennett) से भी मुलाकात की. इस दौरान पीएम बेनेट ने भारत की जमकर तारीफ करते हुए कहा- ‘वी लव इंडिया’. बेनेट और जयशंकर की मुलाकात में इजरायल-भारत की दोस्ती, द्विपक्षीय और रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा हुई. नई दिल्ली स्थित इजरायली दूतावास की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक, एस. जयशंकर ने प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से नफ्टाली बेनेट को भारत आने के लिए आमंत्रित किया.