इजरायल और हमास जंग का क्या है उत्तर कोरियाई कनेक्शन? किम जोंग उन ने लिया बड़ा फैसला
AajTak
दक्षिण कोरिया की जासूसी एजेंसी का कहना है कि उत्तर कोरिया जल्द ही मिडिल ईस्ट में आतंकी समूहों को हथियार बेचने पर विचार कर सकता है. किम जोंग उन फिलिस्तीन के लिए समर्थन जुटाने में लगा है.
इजरायल और हमास की जंग में अब उत्तर कोरिया की भी एंट्री हो गई है. दक्षिण कोरिया का दावा है कि उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन ने अधिकारियों को फिलिस्तीन का समर्थन करने के आदेश दिए हैं.
दक्षिण कोरिया की जासूसी एजेंसी का कहना है कि उत्तर कोरिया जल्द ही मिडिल ईस्ट में आतंकी समूहों को हथियार बेचने पर विचार कर सकता है. किम जोंग उन फिलिस्तीन के लिए समर्थन जुटाने में लगा है.
उत्तर कोरिया ने पहले भी हमास को एंटी टैंक रॉकेट लॉन्चर्स बेचे हैं. ऐसी संभावना है कि गाजा में युद्ध के बीच उत्तर कोरिया भविष्य में और हथियारों का निर्यात कर सकता है. दक्षिण कोरिया की सेना का कहना है सात अक्टूबर के हमले के वीडियो और तस्वीरों के आधार पर लगता है कि हमास ने उत्तर कोरिया के हथियारों का इस्तेमाल किया है. लेकिन उत्तर कोरिया ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है.
7 अक्टूबर से जारी है जंग
सात अक्टूबर को हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल पर 5 हजार से ज्यादा रॉकेट दागकर हमला कर दिया था. इसके तुरंत बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया था. इन दो हफ्तों की जंग में गाजा पट्टी पूरी तरह से तबाह हो गई है.
इजरायल और हमास जंग में मरने वालों फिलिस्तीनी नागरिकों की संख्या बढ़कर 8306 हो गई है. अब तक गाजा के 23 लाख में से आधे नागरिकों ने अपना घर छोड़ दिचा है. इस जंग में 1400 से अधिक लोग घायल हुए हैं. हमास के लड़ाकों ने 200 से ज्यादा नागरिकों को बंधक बनाकर रखा है. हमास का दावा है कि इजरायली बमबारी में 50 से ज्यादा बंधकों की मौत हो गई है.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.