
इंतजार कर रहे हैं ट्रंप, क्या इस वीकेंड होगी PM मोदी से मुलाकात! विदेश मंत्रालय का आया जवाब
AajTak
अमेरिका में क्वाड संगठन की बैठक 21 सितंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के होमटाउन डेलावेयर में होगी. पहले क्वाड की बैठक भारत में जनवरी 2024 में होनी थी. लेकिन किसी कारण से इस समिट को सितंबर तक टाल दिया गया था. भारत 2025 में क्वाड संगठन की मेजबानी करेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अगस्त से अमेरिका के तीन दिनों के दौरे पर होंगे. उनका तीन दिनों का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. इस दौरान पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन से मुलाकात से लेकर क्वाड समिट में शामिल होंगे. भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे और दौरे के आखिरी दिन संयुक्त राष्ट्र के एक समिट में भी शिरकत करेंगे. लेकिन सबसे दिलचस्प बात ये है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे के दौरान उनसे मिलने की इच्छा जताई है. अब विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में बयान जारी किया है.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मिशिगन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि नरेंद्र मोदी एक शानदार शख्स हैं. वह अगले हफ्ते अमेरिका दौरे पर आने वाले हैं. मैं इस दौरान उनसे मुलाकात करूंगा. अब भारतीय विदेश मंत्रालय ने ट्रंप से पीएम मोदी की संभावित मुलाकात को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को अमेरिकी दौरे के दौरान कई मीटिंग्स में हिस्सा लेना है. हम उनके सीमित समय में इस मुलाकात को तय करने की कोशिश कर रहे हैं. फिलहाल इस मुलाकात को लेकर किसी भी तरह की पुष्टि नहीं की जा सकती.
बता दें कि पीएम मोदी 21 से 23 सितंबर तक अमेरिकी दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह क्वाड लीडर्स समिट के अलावा कई बड़े आयोजनों में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी का अमेरिकी दौरा 21 सितंबर से शुरू होगा. वह 21 सितंबर को डेलावेयर के विलिंगटन में चौथे क्वाड लीडर्स समिट में शिरकत करेंगे. इसके बाद 22 सितंबर को वह न्यूजर्सी में भारतीय समुदाय से जुड़े कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी अपने दौरे के आखिरी दिन 23 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र के 'समिट ऑफ द फ्यूचर' में भी हिस्सा लेंगे.
बाइडेन के होमटाउन में होगी क्वाड की बैठक
क्वाड संगठन की बैठक 21 सितंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के होमटाउन डेलावेयर में होगी. पहले क्वाड की बैठक भारत में जनवरी 2024 में होनी थी. लेकिन किसी कारण से इस समिट को सितंबर तक टाल दिया गया था. भारत 2025 में क्वाड संगठन की मेजबानी करेगा.
क्वाड समिट से इतर पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन की द्विपक्षीय मुलाकात होगी. इसके अलावा जापान और ऑस्ट्रेलिया के साथ भी पीएम मोदी की द्विपक्षीय बैठकें होंगी. इसके अलावा पीएम मोदी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सेमीकंडक्टर और बायोटेक्नोलॉजी पर कई बड़ी कंपनियों के सीईओ के साथ मुलाकात करेंगे.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.