![इंडो पोलिश फिल्म 'NO MEANS NO' की टली रिलीज डेट, जानिए क्या है वजह](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/20/788167-no-means-no.jpg)
इंडो पोलिश फिल्म 'NO MEANS NO' की टली रिलीज डेट, जानिए क्या है वजह
Zee News
'NO MEANS NO' फिल्म के निर्देशक विकाश वर्मा ने पेश की मानवता की मिसाल, कहा जब तक सबको वैक्सीन नहीं लगती तब तक सिनेमा में फिल्म नहीं करेंगे रिलीज
नई दिल्ली: बहुचर्चित इंडो पोलिश एक्शन थ्रिलर फीचर फिल्म 'नो मीन्स नो' (NO MEANS NO) की रिलीज का इंतजार करने वाले लोगों को अब कुछ समय और इंतजार करना होगा. क्योंकि फिल्म के निर्देशक विकाश वर्मा ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए बड़ा फैसला किया है. 22 मार्च को वर्ल्डवाइड रिलीज होने वाली इस फिल्म को पोस्टपोन किया गया है. ताकि दर्शकों के जान के साथ लापरवाही ना हो. देश और दुनिया में भले ही कोरोना का कहर कम हो गया है लेकिन अब भी देश और दुनिया में मल्टीप्लेक्स और थियेटर पूरी तरह से जनता के लिए खोले नहीं गए हैं. फिल्म के प्रदर्शित होने पर उसे देखने के लिए जाने वाले दर्शकों पर कोरोना के संक्रमण का खतरा बना रहेगा, ऐसे में विकाश वर्मा का कहना है कि जब तक देशभर और दुनिया भर में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती और दर्शकों के लिए पूरी तरह से मल्टीप्लेक्स और थियेटर्स को खोल नहीं दिया जाता है तब तक फिल्म को प्रदर्शित नहीं किया जाना चाहिए. कोरोना काल में विकाश वर्मा पूरी तरह से सरकार,जनता और सिनेमाघर मालिकों के साथ में हैं.More Related News