
इंडोनेशिया में चीनी वैक्सीन Sinovac लगवाने के बाद सैकड़ों हेल्थ वर्कर कोरोना पॉजिटिव
AajTak
इंडोनेशिया में प्राथमिकता के आधार पर हेल्थ वर्कर्स का जनवरी में टीकाकरण शुरू हुआ. इंडोनेशियाई मेडिकल एसोसिएशन (IDI) का कहना है कि लगभग सभी को चीनी बायोफार्मास्युटिकल कंपनी सिनोवैक द्वारा विकसित COVID-19 वैक्सीन दी गई.
इंडोनेशिया में 350 से अधिक डॉक्टर और हेल्थ वर्कर चीनी वैक्सीन सिनोवैक (Sinovac) लगवाने के बाद भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. यही नहीं इनमें से दर्जनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. इस घटना के बाद अधिक संक्रामक कोरोना वैरिएंट के खिलाफ कुछ वैक्सीनों की प्रभावकारिता के बारे में चिंताएं बढ़ गई हैं. रॉयटर्स के मुताबिक, मध्य जावा के Kudus जिले में हेल्थ ऑफिस के प्रमुख बदाई इस्मायो ने कहा, 'अधिकांश हेल्थ वर्कर घर पर एसिम्टोमैटिक और आइसोलेशन में थे, लेकिन दर्जनों तेज बुखार और ऑक्सीजन लेवल में गिरावट के साथ अस्पताल में भर्ती कराए गए थे. बता दें कि Kudus जिले में लगभग 5,000 हेल्थ वर्कर हैं. दावा किया गया कि यहां कोरोना के डेल्टा वैरिएंट ने तेजी से कोरोना केस बढ़ाए हैं.More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.