
इंडोनेशिया: चर्च के बाहर आत्मघाती हमला, 2 फिदायीनों ने खुद को उड़ाया, कई लहुलूहान
AajTak
चर्च के फादर विल्हेमुस तुलक ने इंडोनेशियाई मीडिया को बताया कि संदिग्ध हमलावर ने मोटरसाइकिल के साथ चर्च के मैदान में घुसने की कोशिश की, लेकिन एक सुरक्षा गार्ड ने रोक दिया.
इंडोनेशिया के मकास्सर शहर में ईस्टर के पवित्र सप्ताह के पहले रविवार को दो संदिग्ध आत्मघाती हमलावरों ने खुद को एक कैथोलिक चर्च के बाहर बम से उड़ा लिया. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में दस से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. इंडोनेशिया पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी. दक्षिण सुलावेसी के पुलिस प्रवक्ता ई ज़ुल्पान ने एजेंसी को बताया कि विस्फोट के समय सभी लोग सुलावेसी द्वीप पर चर्च के अंदर मौजूद थे. उन्होंने कहा कि हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि घटनास्थल पर शरीर के हिस्से केवल हमलावर के थे या कोई और भी लहुलूहान हुआ है. वहीं चर्च के फादर विल्हेमुस तुलक ने इंडोनेशियाई मीडिया को बताया कि संदिग्ध हमलावर ने मोटरसाइकिल के साथ चर्च के मैदान में घुसने की कोशिश की, लेकिन एक सुरक्षा गार्ड ने रोक दिया. उन्होंने बताया कि इस हादसे में कुल दस लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ काफी गंभीर हैं.More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.