
इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 6.6 रही तीव्रता
AajTak
इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में शुक्रवार शाम को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. जिसके बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर दौड़ पड़े. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तिव्रता 6.6 रही.
इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में शुक्रवार शाम को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. जिसके बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर दौड़ पड़े. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तिव्रता 6.6 रही. जानकारी के मुताबिक भूकंप शाम 7 बजकर 7 मिनट (भारतीय समयानुसार) पर आया. इसकी गहराई 20 किमी थी.
बता दें कि दो दिन पहले बुधवार रात हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और मंडी में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. इसकी तिव्रता 4.1 मापी गई थी. वहीं बुधवार सुबह अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. ये झटके सुबह करीब 09:55 पर आए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.7 थी.
जापान में भी आया था भूकंप
जापान में सोमवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए छे. धरती हिलने से लोगों में दहशत फैल गई. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 दर्ज की गई. भूकंप इतना भयंकर था कि घरों में पंखे और झूमर हिलने लगे. दराज में रखी चीजें भी गिर गईं. आनन-फानन में लोग हड़बड़ाकर बाहर की ओर भागने लगे थे. इसकी वीडियो भी वायरल हुई थीं.
भूकंप क्यों और कैसे आता है?
वैज्ञानिक रूप से समझने के लिए हमें पृथ्वी की संरचना को समझना होगा. पृथ्वी टैक्टोनिक प्लेटों पर स्थित है. इसके नीचे तरल पदार्थ लावा है और इस पर टैक्टोनिक प्लेट्स तैरती रहती हैं. कई बार ये प्लेट्स आपस में टकरा जाती हैं. बार-बार टकराने से कई बार प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं और ज्यादा दबाव पड़ने पर ये प्लेट्स टूटने लगती हैं. ऐसे में नीचे से निकली ऊर्जा बाहर की ओर निकलने का रास्ता खोजती है. जब इससे डिस्टर्बेंस बनता है तो इसके बाद भूकंप आता है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.