आ गई फ्रांस की ये कंपनी, मुकेश अंबानी से हुई डील... Jio World Plaza में खुलेगी दुकान!
AajTak
जियो वर्ल्ड प्लाजा में अपना पहला स्टोर खोलने जा रही फ्रांसीसी कंपनी ने रिलायंस के साथ भारतीय बाजार में एंट्री की के लिए ये डील की है. SMCP के ब्रांड्स की लिस्ट लंबी है और इसमें सैंड्रो, माजे, क्लाउडी पियरलॉट और फुर्सैक जैसे नाम शामिल हैं.
एशिया के सबसे अमीर इंसान (Asia's Richest) और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) लगातार अपने कारोबार का विस्तार कर रहे हैं और इस दिशा में आगे बढ़ते हुए एक के बाद एक बिग डील्स भी कर रहे हैं. अब मुकेश अंबानी और फ्रांस के दिग्गज फैशन ब्रांड Sandro And Maje ने आपस में हाथ मिलाया है. यानी फ्रांस का ये ब्रॉन्ड देश में अपना कारोबर रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड (Reliance Brand's Ltd) के साथ देश में कारोबार के लिए करार किया है.
अंबानी के मॉल में मिलेगा Sandro And Maje गुरुवार को इस डील के बारे में जानकारी शेयर करते हुए Sandro And Maje ब्रांड के मालिकाना हक वाले ग्रुप एसएमसीपी (SMCP.PA) ने शेयर किया कि उसने भारत में अपने बिजनेस का विस्तार करने के लिए रिलायंस (Reliance) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इसके साथ ही कंपनी की ओर से बताया गया कि मुकेश अंबानी के हाल ही में ओपन हुए जियो वर्ल्ड प्लाजा (Jio World Plaza) में वह अपना स्टोर खोलेगी.
रिलायंस के साथ भारतीय मार्केट में एंट्री जियो वर्ल्ड प्लाजा में अपना पहला स्टोर खोलने जा रही फ्रांसीसी कंपनी ने रिलायंस के साथ भारतीय बाजार में एंट्री की के लिए ये डील की है. SMCP के ब्रांड्स की लिस्ट लंबी है और इसमें सैंड्रो, माजे, क्लाउडी पियरलॉट और फुर्सैक जैसे नाम शामिल हैं. रिलायंस के साथ डील के बाद भारत में SMCP के ब्रांड्स को रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) के जरिए बेचा जाएगा.
SMCP CEO ने कही बड़ी बात एसएमसीपी ग्रुप के सीईओ इसाबेल गुइचोट (Isabelle Guichot) ने इस डील के संबंध में जानकारी देते हुए कहा है देश में प्रवेश करने के कारणों में सबसे अहम ये है कि भारत में युवा पीढ़ी की आबादी लगातार बढ़ रही है और इसके साथ संपत्ति में भी इजाफा हो रहा है, लेकिन भारत में बहुत सारे सुलभ लग्जरी फैशन लेबल मौजूद नहीं हैं, ऐसे में हमें लगता है कि यह इस सेक्टर में उतरकर आगे निकलने वाला समय है.
5 साल में कंपनी खोलेगी 10 स्टोर रॉयटर्स के मुताबिक, इस डील के साथ ही रिलायंस ब्रांड्स भारत में SMCP के उत्पादों का विशेष डिस्ट्रीब्यूटर होगा. हालांकि, दोनों के बीच ये डील कितनी रकम में हुई है इसका खुलासा नहीं किया गया है. सीईओ गुइचोट का कहना है कि रिलायंस ने अगले 3 से 5 वर्षों में एसएमसीपी ब्रांड बेचने वाले लगभग 10 स्टोर खोलने की योजना बनाई है, जिसकी शुरुआत मुंबई में भारतीय टाइकून मुकेश अंबानी के Jio World Paza से होगी.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 71 डॉलर के पार हो गया है. ब्रेंट क्रूड आज 71.84 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 68 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (रविवार) 01 दिसंबर 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.