आशिकी, नफरत या पागलपन... अभिनेत्री वैशाली ठक्कर की आत्महत्या का पूरा फसाना
AajTak
'आई क्विट'... आठ पन्नों के एक लंबे सुसाइड नोट के बाद बस यही वो दो हर्फ़ थे, जिन्हें कागजों पर दर्ज कर वैशाली ने दुनिया को अलविदा कहा. उनकी लाश शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात को इंदौर के उनके मकान में पंखे से लटकी हुई मिली.
वैशाली ठक्कर छोटे पर्दे की वो स्टार थीं, जिसने एक नहीं, कई सीरियल्स में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया. लेकिन रूपहले पर्दे की चकाचौंध के पीछे वैशाली की जिंदगी में छाया अंधेरा कुछ इस कदर गहरा गया कि वो बीच रास्ते में ही सबका साथ छोड़ कर चली गईं. जाने से पहले उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था, जो उसके दर्द को बयां करता है.
इससे पहले सवाल यही था कि आखिर वैशाली ने ऐसा क्यों किया? कौन है वैशाली को इस हद तक मजबूर करने वाला शख्स? कौन हैं वो लोग? जिनके सामने वैशाली इस कदर बेबस और लाचार थी कि उसने अपनी जिंदगी को ही अलविदा कह दिया.
'आई क्विट'... आठ पन्नों के एक लंबे सुसाइड नोट के बाद बस यही वो दो हर्फ़ थे, जिन्हें कागजों पर दर्ज कर वैशाली ने दुनिया को अलविदा कहा. उनकी लाश शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात को इंदौर के उनके मकान में पंखे से लटकी हुई मिली. और जैसे ही ये ख़बर आम हुई टीवी और फिल्म इंडस्ट्री से जुडे लोगों के साथ-साथ उनके तमाम फैन्स पर मानों आसमान टूट पड़ा.
साईं बाग कॉलोनी, इंदौर, मध्य प्रदेश इसी इलाके में था वैशाली का घर. उनके मकान में खुशियां बस दस्तक देने ही वाली थी. दरअसल, 20 अक्टूबर को वैशाली की शादी होने वाली थी. लेकिन इससे पहले ही वैशाली ने ये बड़ा फैसला कर लिया. वैशाली की मां उनके कमरे में रात करीब एक बजे पहुंची, लेकिन कमरा बंद था. कई बार कमरे का दरवाजा खटखटाने के बावजूद वैशाली ने ना तो दरवाजा खोला और ना ही अंदर से कोई आवाज आई. और तब आखिर ने घरवालों ने उनके कमरे का दरवाजा तोड़ दिया.
छत के पंखे से लटकी थी वैशाली कमरे के अंदर का मंजर बेहद खौफनाक था. वैशाली अपने कमरे में फंदे के सहारे पंखे से लटक रही थी. फौरन घरवालों ने वैशाली को नीचे उतारा और पास के ही जुपीटर हॉस्पीटल लेकर गए. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद देर रात को ही पुलिस को खबर दी गई. मामला हाई प्रोफाइल था, लिहाजा पुलिस पूरी तैयारी के साथ मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई.
सुसाइड नोट के 8 पन्ने मौका-ए-वारदात यानी वैशाली के घर पहुंची पुलिस को उनके कमरे से एक डायरी मिली, जिसमें वैशाली ने 8 पन्नों का एक सुसाइड नोट लिखा था-
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हम लगेज पॉलिसी लेकर आए हैं, जब भी हम कुछ लागू करते हैं, तो हमें सुझाव मिलते हैं, जनता की मांग थी कि दूध और सब्जी का उत्पादन करने वाले या सप्लाई करने वाले किसानों को हमारी बसों में रियायत दी जाए, हमने उनकी मांग को स्वीकार किया और दूध और सब्जी सप्लायरों के लिए टिकट हटा दिए हैं.
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एहतियाती उपायों की समीक्षा के लिए सचिवालय में हाईलेवल बैठक बुलाई. इस दौरान भारी बारिश की संभावना वाले क्षेत्रों में NDRF और SDRF की टीमों को तैनात करने का निर्देश दिया. कुल 17 टीमों को तैनात किया गया है, इसमें चेन्नई, तिरुवरुर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम और कुड्डालोर और तंजावुर जिले शामिल हैं.
हिंदू संगठन 'बांग्लादेश सम्मिलित सनातनी जागरण जोते' एक बयान में कहा कि वकील सैफुल इस्लाम की हत्या में कोई सनातनी शामिल नहीं है. एक समूह सुनियोजित हत्या को अंजाम देकर सनातनियों पर दोष मढ़ने की कोशिश की जा रही है. हिंदू संगठन ने चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की तत्काल बिना शर्त रिहाई और चिटगांव हिंसा की न्यायिक जांच की मांग की है.
महाराष्ट्र में नए सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है. एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. राजभवन जाकर उन्होंने इस्तीफा सौंपा. शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर उनको अपना इस्तीफा सौंपा. इस दौरान डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे. लेकिन अभी तक नए मुख्यमंत्री को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है.