!['आम बात है ब्रिटेन की जेलों में रोमांस', कैदी ने बताई महिला अफसर से अफेयर की पूरी कहानी](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/6781031fa5a59-prison-officer-inmate-affair-102307926-16x9.jpg)
'आम बात है ब्रिटेन की जेलों में रोमांस', कैदी ने बताई महिला अफसर से अफेयर की पूरी कहानी
AajTak
इन दिनों ब्रिटेन की एक महिला जेल अधिकारी और कैदी बीच संबंध रखने का एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. इस मामले में महिला जेल अधिकारी को नियम तोड़ने के आरोप में 15 महीने की सजा सुनाई गई है.
इस घटना के सामने आने के बाद से ही इस विषय पर एक बहस छिड़ गई है. साथ ही ब्रिटेन के जेलों में क्या कुछ उल्टा-सीधा चलता रहता है, इसका काला चिट्ठा भी सामने आने लगा है. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जेल में सजा काट सके दूसरे कैदी भी अब ऐसे वाकयों के बारे में नई जानकारी देते दिख रहे हैं.
ऐसी ही एक कहानी एक पूर्व कैदी ने बताई. उसने करीब 9.5 साल जेल में बिताए थे. कैदी ने बताया कि जेल के अंदर ऐसे रिश्ते नई बात नहीं हैं. हालांकि, इसे छिपाकर रखना सबसे बड़ी चुनौती और अलिखित नियम होता है. उस कैदी ने कहा कि मैं यह समझ ही नहीं पाता कि किसी ने इस घटना का वीडियो क्यों बनाया. इससे पकड़े जाने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है.
'जेल में रिश्ता बनाना आम बात' पुराने कैदी का कहना है कि मोबाइल फोन जेल में आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं और इससे जेल में अवैध गतिविधियां बढ़ जाती हैं. उसने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि 25 साल की उम्र में एचएमपी हाईप्वाइंट जेल में उन्होंने एक महिला जेल अधिकारी के साथ छह महीने तक अफेयर रखा.
बाहरी दुनिया से अलग नहीं होता जेल का अफेयर यह रिश्ता तब शुरू हुआ जब दोनों ने एक-दूसरे को देखा और उनके बीच आकर्षण पैदा हुआ. जेल का रिश्ता बाहर की दुनिया से बहुत अलग नहीं है. आप किसी व्यक्ति को पसंद करते हैं और अगर वह भी आपसे आकर्षित है, तो रिश्ता बन जाता है. बस, जेल में यह कानून और नैतिकता के खिलाफ होता है.
ज्यादा दिनों तक छिपा नहीं रहता जेल में अफेयर कैदी ने बताया कि ऐसे अफेयर ज्यादा समय तक छिप नहीं सका. उसके अनुसार उसके मामले में भी जेल प्रशासन को एक गुप्त सूचना मिल गई थी. फिर उसे 16 हफ्तों के लिए एक अलग सेल में डाल दिया गया था. वहीं महिला अधिकारी को नौकरी से हटा दिया गया था.
जेल में रिश्ता बनाने के होते हैं भयानक परिणाम पूर्व कैदी ने बताया कि पकड़े जाने के बाद उनका जीवन पूरी तरह से बदल गया. उन्हें 16 हफ्ते तक अलग-थलग रखा गया, जहां उनके पास केवल चार दीवारें और एक कार्डबोर्ड डेस्क थी. इस दौरान मानसिक तनाव इतना बढ़ गया कि उन्होंने आत्महत्या का प्रयास तक किया ताकि उन्हें उस आइसोलेटेड सेल से बाहर निकाला जा सके.
![](/newspic/picid-1269750-20250212190808.jpg)
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा के अवसर पर करीब 2 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान शासन-प्रशासन हर मोर्चे पर चौकस रहा. योगी आदित्यनाथ ने सुबह 4 बजे से ही व्यवस्थाओं पर नजर रखी थी. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण ट्रेनों और बसों में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. देखें.
![](/newspic/picid-1269750-20250212003447.jpg)
हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास में शुक्ल पक्ष का 15वीं तिथि ही माघ पूर्णिमा कहलाती है. इस दिन का धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से खास महत्व है और भारत के अलग-अलग हिस्सों में इसे श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है. लोग घरों में भी कथा-हवन-पूजन का आयोजन करते हैं और अगर व्यवस्था हो सकती है तो गंगा तट पर कथा-पूजन का अलग ही महत्व है.