'आप शराब नहीं पीते तो बाएं हाथ से ग्लास उठाएं...' स्टेट डिनर में पीएम मोदी ने बाइडन के साथ किया चीयर्स
AajTak
पीएम मोदी के सम्मान में व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर आयोजित किया गया था. इसकी मेजबानी खुद बाइडेन दंपती ने की थी और पूरा आयोजन अमेरिकी प्रथम महिला जिल बाइडेन की ओर से किया गया था. स्टेट डिनर के जरिए भारत-अमेरिका के संंबंधों को नए आयाम मिले, वहीं एक मौका ऐसा आया जब जो बाइडेन की बात पर पीएम मोदी समेत सभी खिलखिलाकर हंस पड़े.
पीएम मोदी की अमेरिका के राजकीय दौरे में गुरुवार की रात स्टेट डिनर का आयोजन किया गया. इस स्टेट डिनर में देश की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. इस दौरान पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ने स्टेट डिनर से पहले जो स्पीच दी, इसने दोनों देशों के बीच दोस्ती वाले संबंध को काफी गहरा बनाया. जहां पीएम मोदी ने अमेरिकियों के बीच भारतीयों की लोकप्रियता की बात स्वीकारी वहीं जो बाइडेन ने भी साझा संस्कृति का हवाला देते हुए कहा, दोनों देशों के संबंध आज से नहीं, बल्कि अमेरिका प्रारंभिक शुरुआती दिनों से हैं.
जो बाइडेन ने पीएम मोदी का भावना का किया सम्मान इसी दौरान एक मौका ऐसा आया, जब डिनर के दौरान सभी खिलखिलाकर हंस पड़े. अमेरिकी राष्ट्रपति स्टेट डिनर स्पीच दे रहे थे, इस दौरान उन्होंने कई बार भारतीय साझेदारी का जिक्र किया. फिर उन्होंने इस संबंध और इस दोस्ती के नाम कहते हुए चीयर्स किया. जो बाइडेन ने पीएम मोदी के अल्कोहल न पीने की भावना का सम्मान भी किया. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस दौरान अपने दादा का जिक्र करते हुए कहा कि उनके ग्रैंडफादर एम्ब्रोस फिननेगन कहते थे कि अगर आप शराब नहीं पीते हैं तो आप बाएं हाथ से ग्लास उठाएं. उन्होंने कहा, मुझे लगा था कि हमारे पास पहले कोई ग्लास नहीं है, लेकिन मैंने पूछ लिया कि इसमें क्या है, ये जिंजरिन है. पीएम मोदी आपकी साझेदारी के लिए आपको धन्यवाद. आप सभी से अनुरोध है कि मेरे साथ अपना ग्लास उठाएं.'
क्या है जिंजर ऐल (What is Ginger Ale)? जिंजर ऐल दरसअल एक कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक है. कार्बोनेटेड यानी इसमें सोडा मिक्स होता है. यह एक आम सॉफ्ट ड्रिंक जैसा ही होता है, लेकिन इसमें अदरक (Ginger) का फ्लेवर होता है. इसे कई बार सीधे पिया जाता है. कुछ लोग इसे दूसरे ड्रिंक्स में मिक्स करके भी पीते हैं. यह मुख्य तौर पर दो तरह की होती है. पहला रेगलुर या गोल्डन और दूसरा ड्राय (Dry). इसे बहुत सारे लोग आम ड्रिंक्स की तरह ही पीना पसंद करते हैं. हालांकि, कुछ लोग जी मिचलाने पर राहत के लिए भी इसे पीते हैं. जिंजर ऐल में साइट्रिक एसिड और सोडियम बेंजोनेट जैसे प्रिजरवेटिव्स का भी इस्तेमाल किया जाता है.
भारतीय-अमेरिकी संबंधों की ऐतिहासिकता पर डाला प्रकाश स्टेट डिनर स्पीच में जो बाइडेन मे भारतीय-अमेरिकी संबंधों की ऐतिहासिकता पर भी रौशनी डाली. बाइडेन ने कहा कि 'ये बंधन हमारी प्रारंभिक शुरुआती दिनों से आरंभ हुए थे. जॉर्ज वाशिंगटन ने अमेरिका के पहले वाणिज्य दूतावास की स्थापना कोलकाता में की थी. किसी भी अन्य भारतीय शहरों की तुलना में यह सबसे अधिक नोबेल विजेताओं का शहर है. इस दौरान उन्होंने गुरुदेव रवीन्द्र नाथ ठाकुर को भी याद किया, जिन्होंने दो देश भारत और बांग्लादेश के लिए राष्ट्रगान लिखे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डोमिनिका के सर्वोच्च पुरस्कार 'डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया. इस सम्मान का आयोजन गुयाना में आयोजित भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन ने किया. प्रधानमंत्री मोदी ने इस सम्मान को प्राप्त करने के बाद इसे भारत के 140 करोड़ नागरिकों को समर्पित किया है. देखें...
इस सम्मान से सम्मानित होने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि गुयाना के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर मैं मेरे मित्र राष्ट्रपति इरफान अली का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं. ये सम्मान केवल मेरा ही नहीं बल्कि भारत के 140 करोड़ लोगों का सम्मान है. यह हमारे संबंधों के प्रति आपकी गहरी प्रतिबद्धता का सजीव प्रमाण है जो हमें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहेगा.
अमेरिका के कैलिफोर्निया स्टेट के लॉस एंजलेस शहर में यूएस इमिग्रेशन डिपार्टमेंट एक शख्स के ट्रैवल डॉक्यूमेंट चेक कर रहा था. उसके पास भारतीय पासपोर्ट था. पासपोर्ट पर उसका नाम भानू लिखा हुआ था. बाद में खुलासा हुआ कि भानू कोई और नहीं बल्कि लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई और दस लाख रुपये का इनामी आतंकवादी अनमोल बिश्नोई है.