'आपके फंड से थोड़ा पैसा मिल जाता...,' L&T चेयरमैन के '90 घंटे काम' वाले बयान पर आई मीम्स की बाढ़
AajTak
एल एंड टी चेयरमैन एस एन सुब्रह्मण्यन के सप्ताह में 90 घंटे काम करने वाली सलाह और घर में पत्नी का चेहरा निहारने वाले बयान को लेकर सोशल मीडिया पर काफी सारे मजेदार मीम्स वायरल हो रहे हैं.
एल एंड टी चेयरमैन (L&T Chairman) एस एन सुब्रह्मण्यन के सप्ताह में 90 घंटे काम करने वाली सलाह पर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. लोग उनकी इस सलाह पर उन्हें जमकर ट्रोल कर रहें. अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मीम्स की बाढ़ आ गई है.
एल एंड टी चेयरमैन के बयान पर बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने भी उनकी आलोचना की है. इंस्टाग्राम पर उन्होंने इस बारे में एक स्टेटस डाला है कि ऐसे वरिष्ठ पदों पर बैठे लोगों को इस तरह के बयान देते देखना चौंकाने वाला है. साथ ही इसे मानसिक स्वास्थ्य का मामला बताया है. दीपिका ने एक पोस्ट को टैग करते हुए उसके हवाले से ये बातें कहीं.
दीपिका पादुकोण ने भी किया ट्रोल दीपिका ने अपने स्टेटस के साथ fayedsouza का एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा है कि L&T के CMD एस.एन. सुब्रह्मण्यन ने एक प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान रविवार को कर्मचारियों से काम न करवा पाने के लिए खेद व्यक्त किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे खेद है कि मैं रविवार को आपसे काम नहीं करवा पा रहा हूं. क्योंकि मैं रविवार को काम करता हूं.
'घर में पत्नी का चेहरा निहारने की भी कही थी बात' सुब्रह्मण्यन को Reddit पर पोस्ट किये गए एक वीडियो में यह कहते हुए सुना गया है कि आप घर पर बैठकर क्या करते हैं? आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक घूर सकते हैं? इसके बाद वो कहते दिखाई देते हैं- चलो, ऑफिस जाओ और काम करना शुरू करो.
सोशल मीडिया पर एल एंड टी चेयरमैन को लेकर बन रहे मीम्स इन सबके बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मीम्स वायरल हो रहे हैं. एक्स पर @UmdarTamker नाम के यूजर ने एल एंड टी चेयरमैन का एक मीम पोस्ट करते हुए लिखा है एल एंड टी कर्मियों ने अपनी पत्नी का चेहरा देखना बंद कर दिया. इसके बाद देखें एस एन सुब्रह्मण्यन का एक्सप्रेशन.
उत्तर प्रदेश में पुलिस हेड रेडियो ऑपरेटर की भर्ती रद्द होने से 40,000 युवाओं के सपने टूटे. जनवरी 2022 में निकली भर्ती के लिए जनवरी 2024 में परीक्षा हुई थी. पुलिस भर्ती बोर्ड ने शैक्षणिक योग्यता स्पष्ट न करने की गलती की. डिप्लोमा और बीटेक धारकों के बीच विवाद के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने भर्ती रद्द कर दी. युवाओं ने तीन साल तक मेहनत की, लेकिन अंत में कुछ नहीं मिला. यह घटना उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने की कठिनाइयों को दर्शाती है.
बिहार से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) के चाणक्य हॉस्टल में एक कमरे से जले हुए नोट और तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं के एडमिट कार्ड बरामद किए गए हैं जिसकी पुलिस जांच कर रही है. इस कमरे में रहने वाला छात्र फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है. PMCH के प्रिंसिपल ने कहा कि आरोपी छात्र इस कमरे में अवैध तरीके से रह रहा था.
Future of Jobs Report 2025: वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की फ्यूचर ऑफ जॉब्स रिपोर्ट 2025 के अनुसार, 2030 तक वैश्विक स्तर पर 17 करोड़ नई नौकरियां आएंगी, जबकि 9.2 करोड़ नौकरियां समाप्त हो जाएंगी. जिन नौकरियों में वृद्धि होगी उनमें सॉफ्टवेयर डेवलपर और नर्सिंग प्रोफेशनल्स से लेकर खेतिहर मजदूर शामिल हैं, जबकि जिन नौकरियों में गिरावट आएगी उनमें कैशियर, क्लर्क, अकाउंटेंट से लेकर सिक्योरिटी गार्ड तक शामिल हैं.