'आपकी कला नकली', जावेद अख्तर ने किया 'एनिमल' पर तंज, मेकर्स ने दिया जवाब
AajTak
अजंता एलोरा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान जावेद अख्तर ने 'एनिमल' पर कमेंट किया था. फेमस गीतकार ने 'एनिमल' को प्रोब्लेमेटिक बताया था. इसे लेकर फिल्म के मेकर्स ने ट्वीटर (अब X) पर जवाब दिया. जवाब आने के बाद यूजर्स ने मेकर्स को ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' अपनी रिलीज के बाद से ही विवादों में बनी हुई है. इस फिल्म के कई सीन्स पर दर्शकों ने आपत्ति जताई थी. इसे लेकर सोशल मीडिया पर डिबेट भी चली, जिसमें यूजर्स ने फिल्म और इसके मेकर्स की खूब निंदा भी की. हर मोड़ पर डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा अपनी मूवी का पक्ष दुनिया के सामने रखते नजर आ रहे हैं. ऐसा ही कुछ एक बार फिर हुआ, जब फेमस गीतकार जावेद अख्तर ने 'एनिमल' को प्रोब्लेमेटिक बताया.
एनिमल की टीम ने दिया जवाब
हाल ही में औरंगाबाद में हुए अजंता एलोरा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान जावेद अख्तर ने 'एनिमल' पर कमेंट किया था. इसे लेकर फिल्म के मेकर्स ने ट्वीटर (अब X) पर जवाब दिया है. ट्वीट में लिखा गया है, 'आपके जैसा टैलेंटेड लेखक एक प्रेमी (जोया और रणविजय) के धोखे को नहीं समझ पा रहा है. तो फिर तो आपकी सारी कला झूठी है. अगर एक महिला (प्यार के नाम पर एक मर्द से धोखा खाती है और बेवकूफ बनाई जाती है) कहती कि 'मेरे जूते चाटो', तो आप इसकी तारीफ करते और इसे फेमिनिज्म बताते. प्यार को लिंग की राजनीति से अलग रहने दो. उन्हें बस प्रेमी कहते हैं. प्रेमी ने चीट किया और झूठ बोला. प्रेमी ने कहा मेरे जूते चाटो. बस बात खत्म.'
इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने अपना रिएक्शन दिया है. कई यूजर्स का कहना है कि अगर डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा को बार-बार अपनी फिल्म की आलोचना पर सफाई देनी पड़ रही है तो उन्हें मान जाना चाहिए कि उनकी मूवी प्रोब्लेमेटिक है. वहीं कुछ यूजर्स ने फिल्म और डायरेक्टर को सपोर्ट करते हुए कहा कि उनका जावेद अख्तर को दिया जवाब सही है.
जावेद अख्तर ने क्या कहा था?
फिल्म फेस्टिवल में जावेद अख्तर ने कहा था, 'मुझे लगता है कि ये यंग फिल्मकारों के लिए मुश्किल वक्त है कि समझने के लिए कि कैसा किरदार बनाना है, जिसकी समाज में तारीफ हो. उदाहरण के लिए अगर एक फिल्म में एक शख्स महिला से उसके जूते चाटने के लिए कहता है या फिर एक शख्स कहता है कि महिला को चांटा मारना सही है, और अगर वो फिल्म सुपरहिट हो जाती है, तो फिर ये बहुत खतरनाक बात है.'