आनंद गिरि ने नरेंद्र गिरि को दी थी धमकी, वीडियो वायरल कर दूंगा! CBI की चार्जशीट में खुलासा
AajTak
प्रयागराज में महंत नरेंद्र गिरी की संदेहास्पद स्थिति में मौत की जांच कर रही सीबीआई द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट से खुलासा हुआ है कि 23 मई को आरोपी आनंद गिरि, महंत रवींद्र पुरी और नरेंद्र गिरि की बातचीत में आनंद गिरि ने ऑडियो वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी.
प्रयागराज में महंत नरेंद्र गिरि की संदेहास्पद स्थिति में मौत की जांच कर रही सीबीआई ने अब इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है. सीबीआई की चार्जशीट से खुलासा हुआ है कि 23 मई को आरोपी आनंद गिरि, महंत रवींद्र पुरी और नरेंद्र गिरि की बातचीत में आनंद गिरि ने ऑडियो-वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी.
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.