आतंकियों में विवाद के बाद क्या टूट जाएगा Taliban? यहां भाग गया Baradar
Zee News
Mullah Abdul Ghani Baradar के बारे में कई अफवाहें उड़ रही हैं. अफगानिस्तान में सरकार बनने के एक हफ्ते अंदर ही नेताओं में विवाद हो गया है. तालिबान में असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
नई दिल्ली: अफगानिस्तान (Afghanistan) में हाल ही में तालिबान (Taliban) की नई सरकार का गठन हुआ है. लेकिन एक हफ्ते के अंदर ही उसके टॉप नेताओं में विवाद छिड़ गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि तालिबान का सह-संस्थापक मुल्ला अब्दुल गनी बरादर (Mullah Abdul Ghani Baradar) और एक कैबिनेट सदस्य के बीच राष्ट्रपति भवन में जोरदार बहस हुई. जिसके बाद बरादर के गायब होने की खबरें आईं.
तालिबान के एक सूत्र ने बताया कि बरादर और खलील उर-रहमान हक्कानी (शरणार्थियों के मंत्री और आतंकवादी संगठन हक्कानी नेटवर्क के एक प्रमुख नेता) के बीच तीखी बहस हुई क्योंकि उनके आतंकी एक-दूसरे के साथ विवाद कर रहे थे. इस बीच बरादर ने काबुल छोड़ दिया है और विवाद के बाद कंधार शहर भाग गया है.