
आज से खुला FY24 का पहला IPO, आपको पैसा लगाना चाहिए या नहीं? यहां जानिए
AajTak
Avalon Technologies IPO: वित्त वर्ष 2023-24 का पहला आईपओ आज ओपन हो गया है. इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 415-436 रुपये है. कंपनी ने एंकर निवेशकों बड़ी रकम जुटाई है.
फाइनेंशियल ईयर 2023-24 का पहला इनिशियल पब्लिक ऑफर ( IPO) आज ओपन हो गया. इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज फर्म एवलॉन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने अपना IPO पेश किया है. सब्सक्रिप्शन के लिए ये ऑफर तीन अप्रैल 2023 से गुरुवार छह अप्रैल 2023 तक के लिए ओपन रहेगा. यानी आपके पास इस आईपीओ पर दांव लगाने के लिए कुल चार दिन का समय होगा. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, आज ओपन हुए इस आईपीओ के रिटेल कैटेगरी को सुबह 11:15 बजे तक 0.04 गुना सब्सक्राइब किया गया था.
एंकर निवेशकों से जुटाए इतने फंड
Avalon Technologies Limited के आईपीओ का प्राइस बैंड 415-436 रुपये तय किया गया है. कंपनी ने शुक्रवार को कहा था कि उसने अपनी शुरुआती शेयर बिक्री से पहले एंकर निवेशकों (Anchor Investors) से 389 करोड़ रुपये से अधिक की रकम जुटाई है. कंपनी ने 436 रुपये प्रति शेयर पर 24 फंड्स को कुल 89.27 लाख इक्विटी शेयर आवंटित करने का फैसला किया है.
कितना है GMP?
IPO Watch के अनुसार, एवलॉन टेक्नोलॉजीज के शेयर सोमवार को ग्रे-मार्केट में 30 रुपये के प्रीमियम (GMP) पर नजर आ रहे हैं. कंपनी के शेयर मंगलवार, 18 अप्रैल, 2023 को प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो सकते हैं. इंडस्ट्रीज में अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में, कंपनी के पास एक प्रभावशाली पीएटी मार्जिन है. मार्केट के जानकारों का कहना है कि मौजूदा अस्थिर बाजार की स्थितियों को देखते हुए कंपनी को जो प्रतिक्रिया मिल रही है, उसे देखना दिलचस्प होगा.
कितने शेयरों का है लॉट

साल 2023 में इसे डिफॉल्ट कर दिया गया. हालांकि न्यू टैक्स रिजीम को लेकर अक्सर कहा जाता है कि इसमें कुछ भी एक्स्ट्रा टैक्स छूट नहीं मिलती है, लेकिन ऐसा नहीं है. आप अन्य डिडक्शन का बेनिफिट उठा सकते हैं. सिर्फ सैलरीड ही नहीं, बल्कि अन्य लोग भी न्यू टैक्स रिजीम के तहत एक्स्ट्रा डिडक्शन का लाभ उठा सकते हैं.

इस भारी गिरावट के बाद निवेशकों को ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात (Trump-Zelensky Meeting) से रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण पैदा हुए भू-राजनीतिक तनाव को खत्म करने का रोडमैप मिलने की उम्मीद थी और अनुमान था कि सोमवार को भारतीय बाजार में थोड़ी तेजी आ सकती है, लेकिन ट्रंप-जेलेंस्की के बीच बहस (Trump-Zelensky) ने चिंता पैदा कर दी है.