'आज का रावण अपने आपको सेक्युलर कह देता है...', सनातन को लेकर धर्म संसद में बोले महंत राजू दास
AajTak
महंत राजूदास और महंत नवल किशोर दास ने दोनों ही सनातन धर्म की स्थिरता और वर्तमान में उसके विरुद्ध बढ़ती चुनौतियों पर चिंतन व्यक्त किया. उन्होंने चेताया कि आधुनिकता की ओर बढ़ते समाज में धर्म और संस्कृति की सच्चाई नहीं खोनी चाहिए.
आज तक की धर्म संसद में पहुंचे महंत राजूदास ने सनातन के प्रभाव पर कहा कि आज के परिपेक्ष में एक तरह से सनातन धर्म का अपमान करना आम हो गया है. सनातन की परंपरा बहुत विशाल है. रावण जैसा विद्वान, पंडित, कर्म राक्षस की प्रवृति हो गई. जिस तरह से उसकी प्रवृति में चेंज आ गया तो उसे आज कोई न पूछता है, न पूजता है. वो रावण कम से कम भगवान भोले को मानता था, त्रिकाल संध्या करता था, वेद में आस्था था लेकिन आज का रावण अलग सा है, जरा सी भी आस्था नहीं लेकिन सिर्फ कह देता है वो सेक्युलर है.
महंत राजू दास ने कहा कि सनातन को बदनाम करना एक आसान तरीका है. आज का रावण सेक्युलर है. धर्म का पैमाना अलग कर देता है, संस्कृति का पैमाना अलग कर देता है. उन्होंने कहा कि हमारा सनातन कहता है कि धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भाव हो और विश्व का कल्याण हो. हमारी संस्कृति जीव जंतु में भी कल्याण की बात करता है. हिंदुस्तान में आज हम 9 राज्यों में अल्पसंख्यक होते चला जा रहा है. उन्होंने पूछा कि आखिर हम सनातनी ही क्यों कम होते जा रहे हैं.
महंत नवल किशोर दास ने कुंभ की संस्कृति के बारे में क्या कहा?
महंत नवल किशोर ने कहा कि संपूर्ण मानव जाति को मानवता क्या है, जीवन क्या है, इसका प्रदर्शन कहीं अगर मिलता है तो वो कुंभ में मिलता है. कुंभ पूर्णता का प्रतीक है. पूर्ण ही पूर्णता को प्रदान कर सकता है. सनातन शास्वत है. गंगा की धारा की गति में परिवर्तन हो सकता है, लेकिन उसके गंगत्व में कोई परिवर्तन नहीं हो सकता. ऐसे ही जो हमारा सनातन धर्म है, उसकी आत्मसात में कई बार भिन्नता दिखाई देती है. ऐसे भी कलयुग है. स्थिति के मुताबिक लोग थोड़ा परिवर्तन करता है. ऐसे ही जो हमारा शास्वत धर्म है, उसमें निम्नता नहीं आ सकती. उन्होंने कहा कि मैं हल्का हो सकता हूं, मेरे विचार हल्के हो सकते हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि सनातन धर्म हल्का हो जाएगा, मैं इसे स्वीकार नहीं कर सकता.
उन्होंने कहा कि और हमारी आने वाली जो पीढ़ी है. हम सब अमृत की लालसा लेकर यहां आए हैं. हमें ये भी पता है कि अमृत से पहले कहीं न कहीं पहले विष प्रकट हुआ था. थोड़े बदलाव हो सकते हैं, भौतिकवाद, अर्थवाद बढ़ा है और तो धर्म में कही न कहीं निम्नता दिखाई देता है, परंतु है नहीं. गंगा में कितने भी गंदे नाले डाले जाएं, उसका गंगत्व तो नहीं बदलेगा लेकिन पानी मैला हो जाता है. इसी तरह हमारे जीवन में समय के विपरीतता के कारण, हमारे उपासना में वासना की वृद्धि हो जाती है, लेकिन शास्वत कभी खत्म नहीं हो सकता. कुंभ हमें नया रास्ता दिखाएगा.
सनातन का प्रारूप आजकल थोड़ा डेविएट क्यों हो रहा है?
राहुल गांधी की रैली के लिए जगह का चयन रणनीति के तहत किया गया है, ताकि आम आदमी पार्टी को यह संदेश दिया जा सके कि कांग्रेस हार मानने को तैयार नहीं है और वह एक गंभीर दावेदार है. हाल ही में, सीलमपुर विधानसभा सीट से पांच बार विधायक रहे मतीन अहमद ने अपने बेटे चौधरी जुबैर अहमद के आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद कांग्रेस छोड़ दी और आप में शामिल हो गए, जो आप के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.
अरविंद केजरीवाल के फर्जी वोट बनवाने वाले बयान को लेकर बीजेपी और आप एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए हैं. बीजेपी सांसद ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल और AAP का एक पुराना इतिहास रहा है. यूपी, बिहार, झारखंड और प्रवासी लोगों का अपमान करने का. इसके बाद आप ने बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए निचले स्तर की राजनीति करने का आरोप लगाया है.
छत्तीसगढ़ में मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद अब एक और पत्रकार के परिवार को निशाना बनाया गया है. जमीन विवाद में आज तक के जिला रिपोर्टर संतोष कुमार टोपो के पूरे परिवार की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. आरोपियों ने उनके माता-पिता और भाई को कुल्हाड़ी से काट दिया. यह विवाद जमीन पर खेती को लेकर शुरू हुआ था जिसने खूनी रूप ले लिया.
आज फिर उत्तर भारत में मौसम ने अपने तेवर दिखाएं . जहां पहाडो़ं में जमकर भर्फबारी हो रही है. वहीं मैदानी इलाकों में कोहरे के साथ कंपकांपाने वाली सर्दी है. राजधानी सुबह घंटों धुंध की चादर में छुपी रही. देश के अधिकांश हिस्से कड़कड़ाती ठंड और घने कोहरे की चपेट में हैं. दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तर भारत के बाकी राज्यों में ठंड अपने चरम पर है. राजधानी दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक तापमान कम रहने और बारिश की संभावना है.
छत्तीसगढ़ में मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद अब एक और पत्रकार के परिवार को निशाना बनाया गया है. जमीन विवाद में आज तक के जिला रिपोर्टर संतोष कुमार टोपो के पूरे परिवार की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. आरोपियों ने उनके माता-पिता और भाई को कुल्हाड़ी से काट दिया. यह विवाद जमीन पर खेती को लेकर शुरू हुआ था जिसने खूनी रूप ले लिया.
भारत में धीरे-धीरे HMPV वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. देश में अब तक इस वायरस के 12 मामले सामने आए हैं. चीन से शुरू हुए इस वायरस की जद में अब आसपास के कई देश भी आ गए हैं. ऐसे में इस वायरस का चीन में क्या असर हैं इस पर गौर करने की जरूरत है. कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि चीन दावे कर रहा है कि इस समय अस्पतालों में जो मरीज भर्ती हैं, वे सामान्य फ्लू से जूझ रहे हैं. सामान्य फ्लू और एचएमपीवी के लक्षण लगभग एक जैसे ही होते हैं. ऐसे में चीन को लेकर भ्रम भी फैलाया जा रहा है.
2004 में कांग्रेस के भीतर गहरे मतभेद उभरकर सामने आए जब पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव का निधन हुआ. उनके अंतिम संस्कार को लेकर विवाद छिड़ा, कांग्रेस और गांधी परिवार के बीच खटास सामने आई. परिवार की दिल्ली में अंतिम संस्कार की इच्छा के बावजूद, राव का अंतिम संस्कार हैदराबाद में हुआ, जिससे पार्टी में तनाव और बढ़ गया.