
आग की लपटों से धधक रहा लॉस एंजिल्स, अब तक 16 मौतें, एक लाख बेघर, 12 हजार आशियाने खाक... 10 बड़े अपडेट्स
AajTak
जंगल की आग लॉस एंजिल्स काउंटी के चार इलाकों में फैली है और जमकर तांडव मचा रही है. इसमें पैसिफिक पैलिसेड्स इलाका सबसे ज्यादा प्रभावित है. यहां अतिरिक्त 1,000 एकड़ तक आग फैल गई है, जिससे सैकड़ों घर जल गए हैं और लोगों को यहां से सुरक्षित स्थानों की ओर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा है.
लॉस एंजिल्स में जंगल की आग को तेज हवाओं ने और विनाशकारी बना दिया है. अधिकारियों ने रविवार को कहा कि आग में झुलसकर कम से कम 16 लोग मारे गए और 12,000 से अधिक इमारतें जलकर खाक हो गई हैं. फायर फाइटर्स आग पर काबू पाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं, लेकिन तेज हवाएं उनके काम को मुश्किल बना रही हैं. अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि आज रात भर और सोमवार से शुरू हो रहे सप्ताह के पहले कुछ दिनों में तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिससे आग के और फैलने की आशंका बढ़ गई है.
जंगल की आग लॉस एंजिल्स काउंटी के चार इलाकों में फैली है और जमकर तांडव मचा रही है. इसमें पैसिफिक पैलिसेड्स इलाका सबसे ज्यादा प्रभावित है. यहां अतिरिक्त 1,000 एकड़ तक आग फैल गई है, जिससे सैकड़ों घर जल गए हैं और लोगों को यहां से सुरक्षित स्थानों की ओर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा है. ईटन और अन्य इलाके भी जंगल की आग का प्रकोप झेल रहे हैं. लॉस एंजिल्स काउंटी से 100,000 से अधिक निवासी विस्थापित हुए हैं.
BREAKING: A ‘firenado’ was just spotted near the 405 freeway in Los Angeles. pic.twitter.com/vQwM7wuyfr
लॉस एंजिल्स वाइल्डफायर के 10 बड़े अपडेट
1. कैलिफोर्निया के फायर ऑफिसर टॉड हॉपकिंस के अनुसार, अकेले पैलिसेड्स की आग 22,000 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैली है. आग में जलकर 426 घर और 5,000 से अधिक अन्य संरचनाओं नष्ट हो गई हैं.
2. पैलिसेड्स इलाके में आग के बवंडर का एक वीडियो वीडियो फुटेज इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इसमें आग की लपटों का एक भंवर आसमान में उठता हुआ दिखाई दे रहा है. इसे अंग्रेजी में फायर व्हर्ल्स या फायर डेविल्स (Fire whirls or Fire Devils) के रूप में भी जाना जाता है. फायरनाडो (Firenado) तब होता है जब आग से गर्म हवा और गैसें उठती हैं, जिससे एक घूमता हुआ खंभानुमा आकार बनता है, जो धुआं, मलबे और आग को हवा में ऊपर की ओर उठाता है.

'आयत लिखी कोई चादर नहीं जली, दोषियों को कब्र से भी खोद निकालेंगे…', नागपुर हिंसा पर बोले सीएम फडणवीस
सीएम फडणवीस ने विधानसभा में कहा कि नागपुर हमेशा से शांतिप्रिय शहर रहा है, यहां तक कि 1992 के सांप्रदायिक तनाव के समय भी शहर में दंगे नहीं हुए थे. लेकिन इस बार कुछ असामाजिक तत्वों ने जानबूझकर हिंसा भड़काने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि इस मामले की पूरी जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

नागपुर में हुई हिंसा पर सियासत तेज हो गई है. उद्धव ठाकरे गुट ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस को घेरा है. नितेश राणे और टी राजा सिंह के भड़काऊ बयानों पर कार्रवाई की मांग की गई है. एफआईआर में खुलासा हुआ है कि उपद्रवियों ने महिला पुलिसकर्मियों के साथ छेड़छाड़ की और उनके कपड़े फाड़ने की कोशिश की.

औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग पर सियासत गर्म हो गई है. जहां बीजेपी से जुड़े कुछ नेता और संगठन इस मांग का समर्थन कर रहे हैं, वहीं जेडीयू और एनसीपी ने इसे गलत बताया है. विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और बजरंग दल जैसे संगठन लगातार औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन संघ परिवार से जुड़े लोगों ने इस मांग को लेकर अब स्पष्ट संकेत दिए हैं कि संघ किसी भी प्रकार की हिंसा का समर्थन नहीं करता.

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, मंत्री प्रवेश वर्मा और भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने दिल्ली के दयाल सिंह कॉलेज के पास DTC बस डिपो के भीतर सुनहरी पूल नाले को ढकने के काम का निरीक्षण किया. इस महत्वपूर्ण परियोजना का उद्देश्य जल निकासी में सुधार करना और क्षेत्र के निवासियों को बेहतर पर्यावरण उपलब्ध कराना है.

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में इंस्टाग्राम चैट पर धार्मिक टिप्पणी को लेकर विवाद हो गया. कोतवाली थाना क्षेत्र के इकबाल चौक पर मंगलवार रात को यह घटना हुई. पुलिस को शिकायत मिलने पर केस दर्ज किया गया. विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए, जिसके बाद पुलिस ने बाजार बंद करवाया और आरोपी युवक को हिरासत में लिया. देखें.