आखिर क्या हो गया है पुतिन को, प्राइमरी स्कूल के बच्चों को कराया गिरफ्तार
Zee News
देश में विरोध प्रदर्शनों पर नज़र रखने वाले संगठन ओवीडी-इन्फो के अनुसार, रूसी पुलिस ने अब तक 50 शहरों में लगभग 7,000 लोगों को हिरासत में लिया है. विपक्षी नेता इल्या याशिन द्वारा मंगलवार को शेयर की गई तस्वीरों के मुताबिक अधिकारियों ने बच्चों को भी हिरासत में लिया.
मॉस्को: एक रूसी विपक्षी राजनेता ने युद्ध विरोधी प्रदर्शनों में भाग लेने के बाद पुलिस वैन के पीछे हिरासत में लिए गए बच्चों की दिल दहला देने वाली तस्वीरें साझा की हैं. क्रेमलिन के असहमति के प्रति सहनशीलता न होने के बावजूद, प्रदर्शनकारियों ने मॉस्को के आदेश की अवहेलना की और यूक्रेन में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के युद्ध और देशद्रोह के आरोपों के खिलाफ सड़कों पर उतर आए.
तीन बच्चों को पुलिस वैन में बिठाया गया देश में विरोध प्रदर्शनों पर नज़र रखने वाले संगठन ओवीडी-इन्फो के अनुसार, रूसी पुलिस ने अब तक 50 शहरों में लगभग 7,000 लोगों को हिरासत में लिया है. विपक्षी नेता इल्या याशिन द्वारा मंगलवार को शेयर की गई तस्वीरों के मुताबिक अधिकारियों ने बच्चों को भी हिरासत में लिया. तस्वीरों में दिखाया गया है कि कम से कम तीन बच्चे - प्राथमिक स्कूल की उम्र से अधिक उम्र के नहीं हैं - जो कथित तौर पर फूल और बैनर पकड़े हुए मास्को पुलिस वैन के पीछे बैठे हैं. एक रिपोर्टर ने कहा कि वे शहर के यूक्रेनियन दूतावास में फूल चढ़ाने गए थे.