
आंग सान सू की मुश्किलें और बढ़ीं, म्यांमार पुलिस ने लगाए नए चार्ज
AajTak
सू की के वकील ने राजधानी में जज से मिलने के बाद कहा है कि आंग सान सू की पर नेचुरल डिजास्टर मैनेजमेंट लॉ के अनुच्छेद 25 के चार्जेस लगाए गए हैं. अब बिना कोर्ट की परमिशन के उन्हें अनिश्चितकाल के लिए हिरासत में रखा जा सकता है .
म्यांमार की सत्ता से बेदखल आंग सान सू की, की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं अब म्यांमार पुलिस ने आंग सान सू की के खिलाफ नए चार्जेस फाइल कर दिए हैं. मंगलवार के दिन आंग सान सू की के वकील ने कहा कि ये ऐसे चार्जेस हैं जिनसे की सू की को बिना ट्रायल के ही अनिश्चित समय तक के लिए जेल में रखा जा सकता है. सू की के वकील खिन मूंग जाव (Khin Maung Zaw) ने राजधानी में जज से मिलने के बाद कहा है कि आंग सान सू की पर नेचुरल डिजास्टर मैनेजमेंट लॉ के अनुच्छेद 25 के चार्जेस लगाए गए हैं. इसका यूज अक्सर उन लोगों के लिए किया जाता रहा है जो कोविड नियमों का उल्लंघन करते हैं. 1 फरवरी के दिन म्यांमार की आर्मी ने तख्तापलट करते हुए सू की को सत्ता से बेदखल कर दिया है. उन पर पहले से ही बिना रजिस्ट्रेशन के एक आयातित वॉकी-टॉकी पास रखने का आरोप लगा हुआ है.More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.