अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन पर बरसीं सऊदी के पत्रकार जमाल खशोगी की मंगेतर, जानिए वजह
AajTak
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अगले महीने सऊदी अरब के दौरे पर जा सकते हैं. यह उनकी सऊदी की पहली आधिकारिक यात्रा होगी. इस दौरे पर उनकी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मिलने की संभावना जताई जा रही है. सऊदी की उनकी यात्रा को बाइडेन की विदेश नीति में यूटर्न के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि अमेरिका पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के लिए क्राउन प्रिंस को जिम्मेदार ठहराता है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जल्द ही सऊदी अरब दौरे पर रवाना हो रहे हैं. यह बतौर राष्ट्रपति सऊदी अरब की उनकी पहली आधिकारिक यात्रा होगी. हालांकि, इस टूर के दौरान सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की योजना को लेकर उन्हें आलोचना का भी सामना करना पड़ रहा है. सऊदी अरब सरकार के आलोचक और पत्रकार रहे जमाल खशोगी की मंगेतर हतीचे चेंगीज ने भी बाइडेन पर निशाना साधा है.
उन्होंने क्राउन प्रिंस से अमेरिकी राष्ट्रपति की संभावित मुलाकात की लग रही अटकलों को लेकर बाइडेन को कठघरे में खड़ा किया है. दरअसल जमाल खशोगी की हत्या के लिए अमेरिका शुरुआत से ही सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस को जिम्मेदार ठहराता आया है.
क्राउन प्रिंस से मिलने की अटकलों से हो रही बाइडेन की आलोचना
अमेरिकी इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के मुताबिक, क्राउन प्रिंस के इशारे पर ही 2018 में पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या कर दी गई थी. खशोगी वॉशिंगटन पोस्ट में प्रकाशित अपने कॉलम के जरिये लगातार सऊदी अरब सरकार की आलोचना करते थे. खशोगी की मंगेतर हतीचे चेंगीज ने एक वीडियो संदेश के जरिये कहा, मिस्टर बाइडेन, आप राष्ट्रपति के रूप में जल्द ही सऊदी अरब जाएंगे, जहां आप जमाल के निर्दयी हत्यारे से मुलाकात करेंगे. क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात करना आपका और जमाल दोनों का अपमान होगा.
हतीचे के इस वीडियो को डेमोक्रेसी फॉर द अरब वर्ल्ड नाउ (डॉन) ने पोस्ट किया है.
हतीचे ने कहा, मिस्टर प्रेजीडेंट, मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि अपने सिद्धांतों को बनाए रखें और इस जघन्य अपराध को नजरअंदाज नहीं करें. इस बर्बर हत्या के सभी दोषियों को कठघरे में खड़ा करने के लिए आपको अपनी भूमिका निभानी चाहिए. मेरी तरह आप भी निजी तौर पर इस दुख और पीड़ा को अच्छी तरह समझते हैं. आप जानते हैं कि इस दर्द और पीड़ा से उबर पाना कितना मुश्किल है. मैंने जिस शख्स से प्यार किया, उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई और मुझे ऐसी दुनिया में जीना पड़ रहा है, जहां उनके हत्यारों को सजा मिलना तो दूर बल्कि उन्हें प्रसिद्धि मिल रही है.
पाकिस्तान में इमरान खान के समर्थकों पर पैलेट गन से एक के बाद एक फायरिंग चल रही है. पाकिस्तानी रेंजर्स की गोली से तीन समर्थकों के मारे जाने की खबर है. इसके बाद पाकिस्तान की सेना को सड़कों पर उतरना पड़ा. इस्लामाबाद में जबरदस्त तनाव है और इमरान खान के समर्थकों के बीच हिंसक झड़पें चल रही हैं. इमरान खान की पार्टी ने दावा किया है कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने तीन लोगों को सीधे गोली मारकर उनकी हत्या कर दी है. VIDEO
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार की खबरों के बीच चटगांव इस्कॉन पुंडरीक धाम के अध्यक्ष चिन्मय कृष्णन दास (चिन्मय प्रभु) को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस्कॉन मंदिर की तरफ के बताया गया कि चिन्मय प्रभु को कथित तौर पर ढाका पुलिस की जासूसी शाखा के अधिकारियों ने ढाका हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया. देखिए VIDEO
बांग्लादेश की पुलिस ने हिंदू साधू चिन्मय प्रभु को उनके भाषण के बाद गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें उन्होंने अत्याचार के खिलाफ हिंदुओं को एकजुट होने का आह्वान किया था. बीते कुछ समय से, बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों को लेकर उनका यह भाषण एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा था. देखें VIDEO
इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच लंबे समय से तनाव देखा जा रहा है. लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. CNN की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनानी समूह हिजबुल्लाह के साथ सीजफायर समझौते को मंजूरी दे दी है, लेकिन कुछ डिटेल्स को लेकर इजरायल को आपत्तियां हैं, जिसे फिर से सोमवार को लेबनान को भेजे जाने की उम्मीद थी.