!['अमेरिका-भारत की दोस्ती दुनिया में सबसे मजबूत,' PM मोदी के दौरे के बाद बोले बाइडन](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202306/add_a_subheading_74_0-sixteen_nine.png)
'अमेरिका-भारत की दोस्ती दुनिया में सबसे मजबूत,' PM मोदी के दौरे के बाद बोले बाइडन
AajTak
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रविवार को ट्वीट किया है और अमेरिका-भारत के बीच दोस्ती की मिसाल दी है. उन्होंने ये दोस्ती दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण में से एक बताई. दो दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका से राजकीय दौरे से इजिप्ट पहुंचे थे. अमेरिका में दोनों देशों के बीच कई प्रमुख समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका और इजिप्ट की यात्रा के बाद भारत लौट आए हैं. रविवार को जब पीएम का विमान दिल्ली में लैंड करने वाला था, उसी समय अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक वीडियो ट्वीट किया. इसमें कैप्शन में लिखा- अमेरिका-भारत की दोस्ती मौजूदा दौर में सबसे मजबूत है. हाल के दिनों में ये और पक्की हुई है. प्रधानमंत्री मोदी ने भी बाइडन के ट्वीट को रिट्वीट किया और भारत-अमेरिका की दोस्ती की ताकत को दोहराया.
जो बाइडन ने ट्वीट किया और लिखा, संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के बीच की दोस्ती दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण दोस्ती में से एक है. यह पहले से कहीं ज्यादा मजबूत, करीब और अधिक गतिशील हुई है.
'हमारे देश वैश्विक भलाई की शक्ति हैं'
बाइडन के इस ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, मैं आपसे पूरी तरह सहमत हूं, जो बाइडन. भारत और अमेरिका की दोस्ती वैश्विक भलाई के लिए एक ताकत है. यह ग्रह को और ज्यादा बेहतर बनाएगी. मेरी हाल की यात्रा में जो बातें सामने आई हैं, उससे हमारा बंधन और भी मजबूत होगा.
तीन दिवसीय अमेरिकी यात्रा पर पहुंचे थे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी 20-24 जून तक अमेरिका और मिस्र की राजकीय यात्रा पर गए थे. उन्होंने 24 जून को अमेरिका की अपनी राजकीय यात्रा समाप्त की और वहां से काहिरा के लिए प्रस्थान किया. इससे पहले अमेरिका में राष्ट्रपति बाइडन ने व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया. पीएम के सम्मान में स्टेट डिनर और स्टेट लंच रखा गया. पीएम ने अमेरिकी-भारतीय उद्योगपतियों के साथ मुलाकात की. कई बड़ी कंपनियों के सीईओ के साथ बैठकें भी हुई थीं.
![](/newspic/picid-1269750-20250214181736.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस में हुई मुलाकात ने दोनों नेताओं के बीच गहरी मित्रता को दर्शाया. ट्रंप ने मोदी को 'आई मिस यू' कहकर स्वागत किया, जबकि मोदी ने दोनों देशों के संबंधों को '1+1=111' बताया. दोनों नेताओं ने व्यापार, सुरक्षा और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की. ट्रंप ने मोदी को 'महान नेता' और 'खास व्यक्ति' बताया. मोदी ने 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 500 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा. दोनों नेताओं ने यूक्रेन युद्ध पर भी चर्चा की और शांति की आवश्यकता पर जोर दिया.
![](/newspic/picid-1269750-20250214171223.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस में हुई मुलाकात में दोस्ती और व्यापार पर चर्चा हुई. दोनों नेताओं ने एक-दूसरे की तारीफ की, लेकिन व्यापार मुद्दों पर तनाव बरकरार रहा. ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा की, जो भारत के लिए चुनौती हो सकती है. मुलाकात में एफ-35 फाइटर जेट्स और तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर भी चर्चा हुई.